EKNATH SHINDE RESIGN : महाराष्ट्र विधानसभा का आज आखिरी दिन है.राज्य में प्रचंड जीत के बाद भी अभी तक महायुति में मुख्यमंत्री के पद के लिए नाम तय नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ही अगले सीएम होंगे और अजीत पवार के साथ एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. इस बीच एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार का मौजूदगी में अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृषणन को सौंप दिया है. राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे का इस्तीफा स्वाकीर करते हुए उन्हें अगला मुख्यमंत्री चुने जाने तक के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री तय कर दिया है.
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde resigned from his post and the Governor appointed him as caretaker Chief Minister until the next government is sworn in.
(Source: Raj Bhavan) pic.twitter.com/uKVvHbxOWz
— ANI (@ANI) November 26, 2024
EKNATH SHINDE RESIGN: कौन बनेगा,इस पर सस्पेंस बरकार
दरअसल अभी तक महाराष्ट्र में सीएम के नाम पर महायुति में सहमति नहीं बन पाई है. सबसे ज्यादा 132 सीटें लाने वाली भाजपा चाहती है कि मुख्यमंत्री उनका हो. एनसीपी नेता अजीत पवार भी देवेंद्र फड़नवीस के नाम पर सहमत हैं लेकिन एकनाथशिंदे की शिवसेना का मानना है कि एकनाथ शिदें की नीतियों की वजह से ही राज्य में एक बार फिर से महायुति को बहुमत मिला है.इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ही रहना चाहिये.
सीएम पद पर सस्पेंस के बीच सोमवार की शाम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए.इसबीच उनके अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर सरकार गठन के फॉर्मूले पर बात करने की भी खबर है.
इस बीच एकनाथ शिंदे नेअपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई भी कार्यकर्ता उनके आवास वर्षा पर या कहीं भी एकजुट न हों. शिवसेना के प्रवक्ता नरेश म्हास्के का कहना है कि महाराष्ट्र में बिहार मॉडल करा चाहिये . भाजपा ने जौसै बिहार में सीटों की अधिक सीटें होने के बावजूद जेडीयू के नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना वैसे ही महाराष्ट्र में भी एक नाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री रहना चाहिये.