DELHI LG VK SAXENA : दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच की तल्खी किसी से छुपी नहीं है. सरकारी फाइलों से लेकर विकास परियोजनाओं तक में ज्यादातर उपराज्यपाल कार्यालाय और मुख्यमंत्री ऑफिस आमने-सामने ही रहते हैं लेकिन शुक्रवार को एक ऐसा मौका आया जब दिल्ली के एलजी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनकी जमकर तारीफ की.
Watch: Delhi LG VK Saxena says, “I am very happy that Delhi’s Chief Minister is a woman. I can confidently say she is far superior to her predecessor” pic.twitter.com/LKm2yFeYBB
— IANS (@ians_india) November 22, 2024
DELHI LG VK SAXENA ने कहा – अपने पूर्ववर्ती से एक हजार गुणा बेहतर सीएम
मौका इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का था जिसे उपराज्यपाल संबोधित कर रहे थे. समारोह में दिल्ली की सीएम आतिशी भी मौजूद थीं. एलजी ने अपने भाषण में कहा कि मुझे खुशी है कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला हैं. ‘मैं ये बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये अपने पूर्ववर्ती से एक हजार गुना बेहतर हैं.
जाहिर है कि दिल्ली के उपराज्यपाल की ये टिप्पणी दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज था.
‘आपकी चार जिम्मेदारियां हैं‘– वीके सक्सेना , उपराज्यपाल दिल्ली
भाषण के दौरान एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके 4 गाइडिंग स्टार होते हैं. इनमें सबसे पहला है -आपकी खुद के प्रति जिम्मेदारी, दूसरा है- आपके माता-पिता और परिवार के प्रति जिम्मेदारी, तीसरा है – समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी.और चौथा है खुद को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करना , जिसने जेंडर की दीवार को तोड़कर दूसरों के कदम से कदम मिलाकर खुद को खड़ा किया है.
सितंबर 2024 में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को बनाया सीएम
जेल से आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के कारण अरविंद केजरीवाल ने अपनी जगह पर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया. अरविंद केदरीवाल ने कहा कि वो दिल्ली मे सीएम की कुर्सी पर तबी बैठेंगे जब जनता उन्हें इमानदार होने का सर्टिफिकेट देगी. इससे पहले दिल्ली की जनता की सेवा मुख्यमंत्री के तौर पर अतिशी करेंगी.

