Sunday, July 6, 2025

महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव का भी आयेगा फैसला, मतगणना शुरु

- Advertisement -

Election Vote Counting 2024 : दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड मे हुए  विधानसभा चुनाव  के लिए नतीजे घोषित होने का समय आ गया है. मतगणना शुरु हो गई है.  थोड़ी देर में साफ हो  जायेगा कि  महाराष्ट्र और झारखंड की जनता ने अपने लिये किसे चुना है . आज ही दोनो विधानसभा चुनवा और 15 राज्यो के 48 विधानसभा उपचुनाव और दो लोकसभा सीट पर हुए मतदान के लिए भी काउंटिंग हो रही है.

Election Vote Counting 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में मख्य मुकाबला भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट),एनसीपी (अजीत पवार गुट), शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और  एनसीपी (शरद पवार गुट) – कांग्रेस के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी (MVA) क बीच है. महाराष्ट्र को लेकर आये एक्जिट पोल के मुताबिक मौजूदा महायुति गठबंधन को ही बहुमत मिलने के आसार हैं , लेकिन कुछ पोलस्टरों ने महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर की बात भी कही है. इस बार महाराष्ट्र में जमकर वोटिंग हुई है. पिछले तीस साल में पहली बार 65.1प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं और किसी भी  दल को बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत होगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव

वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव की बात करे  तो 81 सीटों वाली विधानसभा के लिए यहां मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ जेएमएम के नेतृत्व वाली इंडिया ब्लॉक और BJP के नेतृत्व वाली एनडीए के बीच हैं. झारखंड को लेकर आये एक्जिट पोल में ज्यादातर मीडिया पंडितों ने हेमंत सोरेन सरकार को जाते और भाजपा के नेतृतव वाली एनडीए को सरकार में  आते दिखाया है. केवल एक एक्जिट पोल एजेंसी एक्सिस माय इंडिया ने झारखंड मे बड़ी मार्जिन के साथ जेएमएम के नेतृत्व वाली इंडिया ब्लॉक की वापसी की भविष्यवाणी की है. एक्सिस माई इंडिया ने इंडिया ब्लाक को 81 मे से 53 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है.

वायनाड और नांदेड लोकसभा सीट पर हुए मतदान का आयेगा रिजल्ट 

शनिवार को  2 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान पर भी फैसला आना है. इनमें एक सीट केरल से वायनाड की लोकसभा सीट है, जो राहुल गांधी के छोड़ने के काऱण खाली हुई थी और यहां से प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा है. दूसरी लोकसभा सीट महाराष्ट्र का नाडेड़ है, जो सांसद वसंतराव बलवंतराव चव्हाण  के निधन के कारण खाली हुई है.यहां से कांग्रेस ने  बसंत राव चौहान के बेटे रविंद्र वसंतराव चव्हाण को  प्रत्याशी बनाया है , वहीं भाजपा ने पूर्व सांसद प्रतापराव चिखलीकर को मैदान में उतारा है.

15 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव में नतीजों का इंतजार

दोनों लोकसभा  सीटों के अलावा शनिवार को 15 राज्यों के 48 विधानसभा सीटों का भी फैसला आयोगा इसमें

9 सीट उत्तर प्रदेश,4 सीट पंजाब,2 सीट केरल,2 सीट उत्तराखंड, 7 सीट राजस्थान, 5 सीट असम, 1 सीट मेघालय, 2 सीट सिक्किम,  2 सीट मध्यप्रदेश,1 सीट छत्तीसगढ,3 सीट कर्नाटक, 6 सीट पश्चिम बंगाल और  4 सीट बिहार के शामिल हैं.

 मतदान में कैसे होगी वोटों का काउंटिग 

मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है . सबसे पहले डाक से मिले मतपत्रों की गणना होगी . इसके बाद सुबह  8.30 बजे ईवीएम की मतगणना होगी.  मतदान केंद्रों पर तीन लेवल की सुरक्षा तैनात की गई है. बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र के अंदर नहीं जा सकता है. हर टेबल पर उम्मीदवार के एक काउंटिंग एजेंट जा सकते हैं.  पूरी मतगणना की प्रकिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news