पटना
बिहार में विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रचार थम गया.बिहार विधानसभा के दो सीटों मोकामा और गोपालगंज के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. 6 नवंबर के रिजल्ट आ जायेगा. सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक हलचल तेज रही. कहने के लिए ये बिहार विधानसभा के मात्र दो सीटों पर उपचुनाव है लेकिन ये चुनाव बीजेपी और जेडीयू के लिए नाक का सवाल बन गया है.इसलिए दोनो ही पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आ रही है.इस चुनाव के परिणाम का पूरे बिहार की राजनीति पर व्यापक असर होगा. इसलिए दोने ही पार्टियां दांव पेंच आजमाने से पीछे नहीं हट रही है.
बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
बीजेपी ने तो चुनाव प्रचार में अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है.गोपालगंज भोजपुरी बेल्ट होने के कारण सांसद रविकिशन, सासंद दिनेश लाल यादव निरहुआ और सासंद मनोज तिवारी समेत बीजेपी नेताओं की फौज गोपालगंज में उतरी. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राज्यसभा सासंद और बिहार से बीजेपी नेता सुशील मोदी प्रचार के लिए पहुंचे.
सुशील मोदी ने बयान देकर किया धमाका
बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सोमवार को गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां कुसुम देवी बीजेपी से उम्मीदवार हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी सासंद सुशील मोदी ने गोपालगंज के आरजेडी प्रत्याशी मोहन गुप्ता पर आरोप लगाया कि उन्होने अपनी कंपनी के शराब जब्ती की कार्रवाई की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाई.इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिये.सुशील मोदी ने मोकामा आरेजेडी प्रत्य़ाशी नीलम देवी के बहाने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि एके-47 रखने के मामले में जिन बाहुबली अनंत सिंह को सजा हुई है वो जेल से दूसरे प्रत्याशियों को धमकी दे रहे है.
इसके बाद सुशील मोदी ने एक और बयान दिया है जिसने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है. सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से कहा है कि जेडीयू के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.कई लोग पार्टी छोड़ना चाहते हैं. बीजेपी सही समय आने पर फैसला लेगी.
गोपालगंज गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
मतदान से ठीक पहले गोपालगंज से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन गुप्ता के खिलाफ पटना हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें गुप्ता की उम्मीदवारी पर रोक लगाने की मांग की गई है.याचिका दायर करने वाले दीपू सिंह का आरोप है कि मोहन गुप्ता ने चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामें में जानकारी छुपा कर आयोग को गुमराह किया है.
वहीं मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी को समर्थन देने के लिए आरजेडी की ओर से ड्प्टी सीएम तेजस्वी यादव , जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी पहुंचे. इस चुनाव में नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार नहीं किया जो मीडिया में चर्चा का विषय रहा. दरअसल नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के इन उम्मीदावारों के लिए प्रचार करना दुविधापूर्ण था क्योंकि इससे पहले विधानसभा चुनाव में आरजेडी के उम्मदीवारों के हराने के लिए जेडीयू नेता जनता के बीच गये थे.