CBSE 10th-12th Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 में होने वाले 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एक्जाम के लिए तारीख की घोषणा कर दी है और इसके लिए डेटशीट भी जारी कर दिया है.
The Central Board of Secondary Education has issued the class 10th and 12th date sheet on the official website.
The 12th exam dates have been released on the official website. Exams will start from February 15 and will end on April 4, 2025 pic.twitter.com/OtfYIv1l2P
— Vishu Adhana (@Scribe_Vishu) November 20, 2024
CBSE 10th-12th Exam : 15 फरवरी से एक साथ शुरु होगी परीक्षा
सीबीएसी के द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक दसवीं और बारहवीं की परीक्षा एक साथ शुरु होंगी. 10 बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु होगी. पहला पेपर अंग्रेजी का होगा. वहीं 12वीं की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से ही शुरु होगी . 12वीं की परीक्षा मे पहला पेपर उद्यमिता विषय होगा. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 18 मार्च 2025 तक चलेगी.
परीक्षा की डेटशीट के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी को अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) से शुरू होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे से होगी. 10वीं की विज्ञान (Scince) की परीक्षा 20 फरवरी को वहीं सामाजिक विज्ञान (Social Science) की परीक्षा 25 फरवरी को होगी. गणित (Mathematics exam) की परीक्षा 10 मार्च और हिंदी (Hindi) की परीक्षा 28 फरवरी को होगी.
CBSC की आधिकारिक बेवसाइट पर देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की डेटशीट जरी करते हुए छात्रों का सलाह दी है कि छात्र बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरी परीक्षा की तारीखों और विषयों के बारे जानकारी प्राप्त कर लें ताकि परीक्षा के समय कोई परेशानी ना हो. बेवसाइट पर मौजूद जानकारी से परीक्षार्थियों को बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी. सीबीएसी ने ये डेटशीट पीडीएफ दस्तावेज़ के रूप में बेवसइट पर अपलोड किया है . छात्र सीबीएससी की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाकर अपना डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
12वीं बोर्ड की परीक्षा का शेड्यूल
सीबीएसई सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के लिए भी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से ही शुरू होंगी और 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंगी. भौतिकी (physics exam) का पेपर 21 फरवरी को होगा, वहीं मास मीडिया(mass media studies) का पेपर 7 मार्च को होगा. रसायन विज्ञान (chemistry exam) की परीक्षा 27 फरवरी को होगी . व्यावसायिक अध्ययन (Business studies exam) की परीक्षा 22 फरवरी को तो भूगोल की परीक्षा 24 फरवरी को होगी.
सीबीएससी बोर्ड की तरफ से जारी जानकारी में कहा गया है कि परीक्षा के लिए पेपर सेट करते समय इस बात की खास सावधानी रखी गई है कि एक छात्र द्वारा चुनी गई दो परीक्षाएँ एक ही तिथि पर न पड़ें. 40,000 से अधिक विषय संयोजनों से बचते हुए डेट शीट तैयार की गई है. सीबीएसई ने कहा कि पहली बार परीक्षा शुरू होने से लगभग 86 दिन पहले डेट शीट जारी की गई है.
बोर्ड ने इतना पहले परीक्षा का शिड्यूल जारी करते हुए कहा कि इसकी एक वजह ये है कि पहले से डेटशीट जारी कर दिये जाने से छात्र पहले से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं, जिससे उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. स्कूलों, विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों के रूप में काम करने वाले स्कूलों के पास अपनी शैक्षणिक गतिविधियों की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय होगा.