मोरबी दुर्घटना पर चीनी राष्ट्रपति ने भेजा शोक संदेश.
मोरबी की पुल दुर्घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद अब चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा है और घटना के पीड़ितो के प्रति संवेदना जाहिर की है. ये पहला मौका है जब चीन राष्ट्रपति ने किसी घटना पर संदेश भेजा है. समाचार एजेंसी रायटर्स ने चीनी मीडिया CCTV के हवाले से ये खबर दी है.
China's President Xi Jinping sent a message of condolence to President Droupadi Murmu & PM Narendra Modi over #MorbiBridgeCollapse, Reuters reported citing Chinese broadcaster CCTV
— ANI (@ANI) November 1, 2022