Thursday, December 19, 2024

वोट की लड़ाई परिवार पर आई..सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना-कहा-वोट के लिए परिवार को भूले खरगे

Maharashta Yogi AdityaNath : महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बीच बीजेपी और कांग्रसे एक दूसरे को निशाना बनाने के लिए कही भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. इन दिनों यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दिया नारा – बंटेंगे तो कटेंगे – देश भर मे भाजपाइयों का मूल मंत्र बना हुआ है वहीं कांग्रेस भी इसका जवाब देने में पीछे नहीं है.

Maharashta Yogi AdityaNath ने खरगे पर लगाया तुष्टिकरण के आरोप

महाराष्ट्र में मंगलवार को योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे.यहां पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुव खरगे को कहा कि आप वोट बैंक के लिए देश को भूल गये हैं.यहां तक कि अपने परिवार पर हुए अत्याचार को भूल गये.सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष खऱगे पर आरोप लगाया कि मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए मल्लिकार्जुन खरगे अपनी मां, बहन और पूरे गांव पर हुए निजामों के अत्याचार को भूल गये.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का नाम लेकर कहा कि खरगे जी मुझपर नाराज़ हैं. मैं कह रहा हूँ खड़गे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है, लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है. खड़गे जी का गांव हैदराबाद के निजाम के अधीन रहने वाला एक गांव था. भारत जब अंग्रेज़ो के आधीन था तो कांग्रेस का उस समय का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था. इसीलिए मुस्लिम लीग उस समय हिंदुओ को चुन चुनकर मार रहा था. इसी आग में मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव भी जलाया गया था,जिसमे इनकी माता जी और परिवार मारा गया लेकिन खड़गे जी इसको नहीं कहते हैं क्योंकि ये जानते हैं कि कहेंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा. यूरी सीएम ने आरोप लगाया कि वोटबैंक के खातिर वो अपने परिवार का बलिदान भूल गए

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, ‘खड़गे का गांव भी जलाया गया था . उनकी माताजी, चाची और बहन को निजाम के रजाकारों द्वारा जलाया गया था . लेकिन खड़गे सच्चाई को नहीं बोलना चाहते . क्योंकि उनको लगता है कि निजाम पर आरोप लगाऊंगा तो वोट खिसक जाएगा . रजाकारों ने हिन्दुओं का कत्लेआम किया था . सच्चाई खरगे जी स्वीकार नहीं करना चाहते . वोट के लिए परिवार के बलिदान को भूल गए.’ ये बातें योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के अचलपुर में एक रैली के दौरान कहीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news