Tuesday, January 27, 2026

य़ूक्रेन युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति से नहीं हुई कोई बात, क्रेमलिन ने खबर को बताया काल्पनिक

Trump Putin Talk :  अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतीन के साथ बातचीत  को लेकर एक खबर बीते गुरुवार को पूरी दुनिया में पढ़ी गई थी, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप ने निर्वाचित होने के बाद रुसी यूक्रेन संकट को खत्म करने के लिए रुसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की के साथ बात की थी.  अब रुस के आधिकारिक श्रोत क्रेमलिन ने इस खबर को पूरा तरह से काल्पनिक बताया है. क्रेमलिन ने  रुसी राष्ट्रपति पुतिन की डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की को लेकर वाशिंगटन पोस्ट और रायटर्स के दावों को “पूरी तरह से काल्पनिक” बताया है.

समचाार एजेंसी ANI  के मुताबुक क्रेमलिन ने एक बयान में कहा है कि पुतिन-ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत की रिपोर्ट गलत है. रुसी राष्ट्रपति की फिलहाल ट्रंप से बात करने की कोई विशेष योजना भी नहीं है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने वाशिंगटन पोस्ट और न्यूज एजेंसी राइटर्स की रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा कि कभी कभी प्रतिष्ठित संस्थान भी अनवैरिफाइड रिपोर्ट्स प्रकाशित करते हैं.

दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान, ट्रंप ने दावा किया था कि अगर वो चुने जाते हैं तो वह 24 घंटों के भीतर यूक्रेन में शांति ला सकते हैं. गुरुवार को राष्ट्रपति पुतिन ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी थी और  पेंसिल्वेनिया में हत्या के प्रयास के बावजूद मैदान में डटे रहने पर उन्हें बहादुर बताया. इस दौरान पुतिन ने कहा भी  था कि ‘मुझे नहीं लगता कि ट्रंप के साथ बातचीत करना गलत है.

Latest news

Related news