Monday, December 23, 2024

दस लाख युवाओं को देंगे रोजगार, झारखंड के सिमडेगा में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi Jharkhand  : झारखंड विधानसभा में मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. इससे पहले आज चुनाव प्रचार करने सिमडेगा पहुंचे राहुल गांधी में झारखंड के बेरोजगार युवाओं के साथ साथ जनता से भी बड़े-बड़े वादे किये.

Rahul Gandhi Jharkhand: राहुल गांधी के बड़े वादे 

राहुल गांधी ने सिमडेगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़े वादे किये. राहुल गांधी ने कहा कि कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो हम

1.एससी-एसटी का आरक्षण बढ़ाएंगे.

2.यहां के लोगों को 15 लाख रुपए तक का बीमा मिलेगा.

  1. धान की खरीद के लिए किसानों को 2,500 का एमएसपी मिलेगा
  2. हर गरीब को हर महीने सात किलो राशन मुफ्त में मिलेगा, आपको बता दे कि अभी केंद्र सरकार की योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले को 5 किलो अना प्रतिमाह मिलता है.
  3. हर जिले में और अधिक स्कूल और कॉलेज बनाए जाएंगे
  4. कांग्रेस की सरकार आई तो हम एक मिलियन युवाओं को रोजगार देंगे.

झारखंड चुनाव में केंद्र सरकार पर हमला

चुनाव हलांकि राज्य की विधान सभा के लिए है लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता यहां आकर केंद्र की सरकर की पालिसी के बारे में बात करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश के बड़े फैसले कुछ लोग मिलकर कर लेते हैं. राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर आप साल अपनी जेब से टैक्स देते हैं, आप जो सामान कपड़े, जूते,  पेट्रोल खरीदते हैं उसपर टैक्स देते हैं.हाल ये है कि आप जब एक शर्ट भी खऱीदते है तो इसपर आप जितना जीएसटी देते है, उतनी ही जएसटी अडानी देते हैं. देश का बजट कैसे चले , इसका फैसला 90 प्रतिशत अधिकारियों के हाथों में है. शिक्षा, हेल्थ, सेना पर कितना खर्च हो उसका फैसला भी कुछ गिने चुने लोग कर लेते हैं. देखा जाये तो हिंदुस्तान की सरकार अगर 100 रुपए खर्च करती है तो इसमें कोई आदिवासी अफसर केवल 10 पैसे भर का फैसला करता है.

जमीनों पर पहला हक आदिवासियों का – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं और भाजपा वाले आपको वनवासी कहते हैं. अंग्रेज भी आपको वनवासी ही कहते थे. आदिवासी का मतलब उन लोगों से है कि जो इस देश यहां की धरती पर पहले निवासी हैं. यहां के जंगल, जल  और जमीन पर आपका हक है. वनवासी होने का मतलब है आपका जंगल, जल, जमीन पर कोई अधिकार नहीं है. आपको केवल इसलिए जमीन और दंगल नहीं मिल सकते क्योंकि आप जंगल में रहते हो . राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि आपको शिक्षा मिले, आपके बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनें, प्लेन उड़ाए.

राहुल गाँधी ने ये भी कहा कि अगर किसी इंडस्ट्री के लिए आपकी जमीने जाती हैं, तो हम चाहते हैं कि आपको उसकी सही कीमत मिले.इंडस्ट्री लगती है तो उसमें आपको बच्चो को रोजगार मिले. आपके बच्चे इंजीनियर-वकील आदि बनें. आपके बच्चे फैक्ट्री को चलाना सीखें.

सरकार आई तो खत्म करेंगे अग्निवीर

राहुल गांधी कहा कि केंद्र में अगर सरकार आई को हम अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे. हम संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. देश को संविधान के हिसाब से चलाया जाए. देश में एकता और भाईचारा हो , यही बिरसा मुंडा, महात्मा गांधी और अंबेडकर जी की सोच है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news