Tuesday, January 13, 2026

ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद अब सिनेमाघरों में रीलीज होगी मिर्जापुर,फिल्म का घांसू प्रोमो जारी

Mirzapur The Film :  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भौकाल मचाने के बाद अब मुन्ना भैया एंड कंपनी सिनेमाघरों में कमाल करने की तैयारी में हैं. ओटीटी फ्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो का पॉपुलर शो मिर्जापुर MIRZAPUR  कुछ ऐसा करने जा रहा है, जो इंडियन सिनेमा में कम ही हुआ है.वेब सीरीज बनकर आई ये कहानी अब फिल्म की शक्ल लेने जा रहा है.

Mirzapur The Film का हुआ एनाउंसमेंट

मिर्जापुर’ के मेकर्स ने ‘मिर्जापुर- द फिल्म’ की अनाउंसमेंट की है. इस अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही एक और मजेदार चीज टीजर जारी किया है तो ‘मिर्जापुर’ के फैन्स के एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाला है

प्रोमो टीजर की शुरुआत कालीन भैया के नाम से मशहूर पंकज त्रिपाठी के किरदार से होती है, जहां वो अपने मिर्जापुर की आइकॉनिक ‘गद्दी’ के साथ दिखाई देते हैं. शुरुआत में ही कहते हैं कि ‘गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं – सम्मान, पावर, कंट्रोल. वो दर्शकों से पूछते हैं कि आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखा, लेकिन इस बार अगर गद्दी ने नहीं उठे तो रिस्क है.

फिर गुड्डू भैया बने अली फजल की एंट्री होती है. गुड्डू भैया कहते हैं कि  ‘रिस्क लेना हमारी यूएसपी है. क्या है कि अब मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, बल्कि आपको चल कर मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा.

प्रोमो में सबसे लास्ट एंट्री होती है उस किरदार की जो फैन्स के बीच सबसे ज्यादा फेमस रहा है. इस बार वो अकेले नहीं बल्कि अपने एक दोस्त के साथ आता है. अबतक तो आप समझ ही गये होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं…जी हैं ये किरदार हैं…आपके चहेते मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा का. मुन्ना भैया एक सिनेमाघर के बालकनी में अपने खास अंदाज में  इस डायलॉग के साथ एंट्री लेते हैं कि  ‘हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम…और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है. बोले थे न… हम अमर हैं और अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा’ और तभी पीछे से मुन्ना और एक  दोस्त कंपाउंडर की एंट्री होती है .कंपाउंड के किरदार को पहले सीजन में खत्म कर दिया गया था.

कुल मिलाकर मिर्जापुर वेब सीरीज अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में है . अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बेवसीरीज के तौर पर सुपर हिट रही ये कहानी बड़े पर्दे पर क्या कमाल करती है. अभी फिलहाल ये नहीं बताया गया है कि घंटों लंबी ये बेव सीरीज सिनेमाघरों में कितनी देर की होगी.

Latest news

Related news