NCP first list: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कई ऐसी चीजें हो रही है जो किसी थ्रिलर से कम नहीं है. यहां एक ही एक पार्टी तोड़कर दूसरे पार्टी बनाने वाले लोग आपस में ही भिड़ रहे है, वहीं कहीं एक ही परिवार के लोग एक दूसरे के सामने प्रतिद्वंदी बन कर खड़े हैं.
NCP first list में कुल 45 नाम शामिल
अब गुरुवार को महाराष्ट्र में एनसीपी शरद पवार गुट ने अपनी पार्टी की पहली लिस्ट जारी की. एनसीपी (शरद पवार) गुट के लिए पश्चिमी महाराष्ट्र उनका गढ़ है. यहां शरद पवार का खास प्रभुत्व रहता है. एनसीपी ने पहली लिस्ट में 5 प्रमुख जिले- पुणे, सांगली, सतारा, सोलापुर औऱ कोल्हापुर की 12 सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की.पवरा गुट ने हाल ही में भाजपा छोड़कर एनसीपी मे शमिल हुए समरजीत सिंह घाटगे, हर्षवर्धन पाटिल और बापू पठारे को टिकट दिया है.
कुल मिलाकर शरद पवार गुट ने महाराष्ट्र के 45 सीटों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. NCP में टूटटे के बाद शरद पवार ने अपने साथ ये 11 विधायकों को टिकट दिया है.
बारामती में चाचा अजीत और भतीजा युगेंद्र पवार आमने सामने
इस चुनाव में अब तक का सबसे दिलचस्प मुकाबला बारामती में देखने के लिए मिल सकता है. यहां एनसीपी से चजहां अजीत पवार चुनाव लड़े रहे हैं, वही एनसीपी शरद पवार गुट ने भतीजे युगेंद्र पवार को टिकट दिया है. युगेंद्र पवार अजीत सिंह के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे और शऱद पवार के पोते हैं.इस तरह से अब तक जो बारामती शरद पवार की सबसे महत्वपूर्ण सीट है, उसपर परिवार के दो लोग ही आपस में दावेदारी ठोक रहे है.
अजित पवार के खिलाफ भतीजे को उतारने की रणनीति
दअऱसल चुनावी गेम में महारत रखने वाले बुजुर्ग नेता शरद पवार ने यहां एक खास रणणीति के तहत भतीजे युगेंद्र पवार को उतारा है. दरअसल शरद पवार अजीत पवार को उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही घेर कर रखने की कोशिश कर रहे हैं.अगर ऐसा ही तो पूरे चुनाव का रुख बदल सकता है.
शरद पवार ने नये चेहरों के दी तरजीह
शरद पवार ने अपनी पहली लिस्ट में कई नये चेहेरो के जगह दी है . इन नये चेहरों में महबूब शेख, रोहिणी खडसे, रोहित पाटिल, विजय भांबले, भाग्यश्री अतराम, रानी लंके और समरजीत सिंह घाटगे और युगेंद्र पवार शामिल हैं.ये लोग एनसीपी शरद पवार के गुट के प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.
अजीत पवार बारामती से ही लड़ेंगे चुनाव
अजीत पवार ने पिछले साल ही चाचा शरद पवार की पार्टी तोड़कर अपनी अपने हिस्से को असली एनसीपी कहा था. अजीत पवार बारामती से वर्तमान में विधायक हैं. अजीत पवार को लेकर पहले से ही ये तय था कि वो ये विधानसभा चुनाव अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे.