Monday, July 7, 2025

करवा चौथ पर कटरीना कैफ लगी बेहद खूबसूरत,सोशल मीडिया पर शेयर किया परिवार संग तस्वीर

- Advertisement -

katrina kaif karva chauth : करवा चौथ के मौके पर आम महिलाओं के साथ साथ पंजाबी परिवारों में इस त्योहार की खास धूम रहती है.  इस खास मौके पर आम महिलाएं को छोडिये , बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी खुद को फ्लांट करने से रोक नहीं पाती हैं . इस साल भी कई अभिनेत्रियों ने करवा चौथ के मौके पर अपनी-अपनी खास तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की है.कटरीना कैफ ने अने इंस्टाग्राम पर मनमोक तस्वीरें साझा की हैं.

katrina kaif karva chauth
katrina kaif karva chauth

katrina kaif karva chauth : कटरीना कैफ लगी बेहद खूबसूरत

इंग्लैंड में पली बढ़ी अभिनेत्री कटरीना कैफ अब अभिनेता विकी कौशल से  शादी के बाद पूरी तरह से  एक पंजाबी परिवार के रीति रिवाजों में ढली सुघड़ बहू के रुप में  नजर आती हैं. हर साल की तरह इस साल भी कटरीना कैफ करवाचौथ के मौके पर अपने सुसराल में परिवार के साथ करवा चौथ का  त्यौहार मनाते दिखी दी.

Katrina Kaif with her mother-in-law Veena Kaushal
Katrina Kaif with her mother-in-law Veena Kaushal

कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर करवाचौथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं. गहरे गुलाबी साड़ी में सजी धजी एक तस्वीर में वो अपनी सासू मां वीना कौशल के पैर छूती और आशीर्वाद लेती दिखाई दे रही है.

Katrina Kaif takes blessings from her mother-in-law Veena Kaushal
Katrina Kaif takes blessings from her mother-in-law Veena Kaushal

दूसरी तस्वीर मे सासु मां भी कटरीना को ढेर सात प्यार करते दिखाई देती हैं. सास बहू की ये तस्वीरें उनके परिवार में एक दूसरे के साथ उनके मजबूत बॉडिंग को दिखाता है.

Katrina Kaif Veena Kaushal
Katrina Kaif Veena Kaushal

तीसरी तस्वीर में कटरीना पूरे कौशल परिवार के साथ दिखाई दे रही है,जहां जहां विकी कौशल सबसे पीछे खड़े होकर विक्ट्री का साइन बनाते दिखाई दे रहे हैं. जाहिर है विकी कौशल के लिए ये विनिंग मोमेंट है, क्योंकि विकी कौशल जल्द ही पिता बनने वाले  हैं.

Vicky Kaushal making the victory sign
Vicky Kaushal making the victory sign

एक तस्वीर कटरीना ने अकेले की पोस्ट की है जिसमे वो गुलाबी रंग की साड़ी और मांग में सिंदूर पहने पूरे 16 ऋृंगार के साथ बला की खूबसूरत लग रही है.

katrina kaif
katrina kaif

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news