katrina kaif karva chauth : करवा चौथ के मौके पर आम महिलाओं के साथ साथ पंजाबी परिवारों में इस त्योहार की खास धूम रहती है. इस खास मौके पर आम महिलाएं को छोडिये , बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी खुद को फ्लांट करने से रोक नहीं पाती हैं . इस साल भी कई अभिनेत्रियों ने करवा चौथ के मौके पर अपनी-अपनी खास तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की है.कटरीना कैफ ने अने इंस्टाग्राम पर मनमोक तस्वीरें साझा की हैं.

katrina kaif karva chauth : कटरीना कैफ लगी बेहद खूबसूरत
इंग्लैंड में पली बढ़ी अभिनेत्री कटरीना कैफ अब अभिनेता विकी कौशल से शादी के बाद पूरी तरह से एक पंजाबी परिवार के रीति रिवाजों में ढली सुघड़ बहू के रुप में नजर आती हैं. हर साल की तरह इस साल भी कटरीना कैफ करवाचौथ के मौके पर अपने सुसराल में परिवार के साथ करवा चौथ का त्यौहार मनाते दिखी दी.

कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर करवाचौथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं. गहरे गुलाबी साड़ी में सजी धजी एक तस्वीर में वो अपनी सासू मां वीना कौशल के पैर छूती और आशीर्वाद लेती दिखाई दे रही है.

दूसरी तस्वीर मे सासु मां भी कटरीना को ढेर सात प्यार करते दिखाई देती हैं. सास बहू की ये तस्वीरें उनके परिवार में एक दूसरे के साथ उनके मजबूत बॉडिंग को दिखाता है.

तीसरी तस्वीर में कटरीना पूरे कौशल परिवार के साथ दिखाई दे रही है,जहां जहां विकी कौशल सबसे पीछे खड़े होकर विक्ट्री का साइन बनाते दिखाई दे रहे हैं. जाहिर है विकी कौशल के लिए ये विनिंग मोमेंट है, क्योंकि विकी कौशल जल्द ही पिता बनने वाले हैं.

एक तस्वीर कटरीना ने अकेले की पोस्ट की है जिसमे वो गुलाबी रंग की साड़ी और मांग में सिंदूर पहने पूरे 16 ऋृंगार के साथ बला की खूबसूरत लग रही है.
