Chirag Paswan : बिहार के जमुई से आने वाले युवा केंद्रीय खाद्य एवं प्रशंसकरण मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा को गृहमंत्रालय ने बढ़ा दिया है. अभी तक बतौर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पास वाई प्लस(Y+) सिक्योरिटी मिली हुई थी, लेकिन अब विशिष्ट व्यक्तियों में शुमार होने के कारण उनकी सुरक्षा को और अधिक चौक चौबंद किया गया है. जानकारी के मुताबिक गृहमंत्रालय ने चिराग पासवान के उपर जान का खतरा होने के कारण उनकी सुरक्षा बढ़ाई है. अब चिराग पासवान एसएसबी जवानों की सुरक्षा की जगह केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहैंगे.
Chirag Paswan की सुरक्षा मैं तैनात रहैंगे 33 सिक्योरिटी स्टाफ
जेड प्लस सुरक्षा मिलने के बाद अब चिराग पासवान 33 सुरक्षागार्ड्स के सुरक्षा घेरे में रहैंगे. इसके अलावा 10 स्टैटिक गार्ड चिराग पासवान के आवास पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे. 33 सुरक्षा गार्ड की टीम में 6 सीएससो 24 घंटे राउंड द क्लॉक मौजूद रहैंगे वहीं आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो तीन शिफ्ट में और 2 कमांडो भी मौजूद रहेंगे.
किसी विशिष्ट को कब मिलता है जेड प्लस सिक्योरिटी ?
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक चिराग पासवान के लिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश 10 अक्टूबर को ही दे दिये गये थे. अब इसे लागू कर दिया गया है. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय समय समय पर इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के आधार पर विशिष्ट व्यक्तियो की सुरक्षा का आकलन करता है और समय समय पर उसे आवश्यकता के अनुसार बढ़ाता या घटाता है. केंद्र सरकार विशिष्ट व्यक्तियों की दी जाने वाली सुरक्षा कई स्तर पर देती है- इसमें वाई(y), वाई प्लस (Y+), जेड(z) और जेड प्लस (z+) श्रेणियां शामिल हैं .
ये भी पढ़े :- धमकी, घर पर फायरिंग और अब जिगरी दोस्त का कत्ल, सलमान खान के आसपास लॉरेंस बिश्नोई ने कैसे बुना है जाल
दिवंगत पिता राम विलास पासवान की मूर्ति तोड़े जाने के बाद बढ़ी सुरक्षा
हालांकि चिराग पासवान की सुरक्षा आचानक क्यों बढ़ाई गई है इस लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि हाल ही में बिहार के अतरी में उनके पिता दिवंगत राम विवास पासवान की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद एदृहतियात के तौर पर ये कदम उठाया गया है,