Vijya Dashmi : देश भर में आज विजयादशमी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया. कहीं विजया दशमी तो कही दुर्गा पूजा की गई.
Vijya Dashmi पर दिल्ली में रावण की पुतला दहन
दिल्ली में दशहरे के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले के परेड ग्राउंड पर आयोजित रामलीला मैदान में रावण दहन में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने रााम लीला के श्री राम को तिलक लगाकर उनकी वंदना की. वहीं रामलीला मैदान में रावण दहन के लिए फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री करीना कपूर खान लव कुश रामलीला कमेटी के विजयादशमी समारोह में शामिल हुए और रावण का पुतला दहन किया.
#WATCH दिल्ली: फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री करीना कपूर खान लव कुश रामलीला कमेटी के विजयादशमी समारोह में शामिल हुए और रावण का पुतला दहन किया।#Dussehra2024 pic.twitter.com/XCQydgjlHf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
लालकिला रामलीला ग्राउंड के पुतला दहन में पहुंचे सोनिया गांधी और राहुल गांधी
वहीं दिल्ली के ही लाल किला में होने वाले नव श्री धार्मिक लीला समिति के रावण दरम कार्यक्रम में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता राहुल गांधी पहुचे और इनकी मौजूदगी में रावण का पुतला दहन किया गया. खुद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तीर चला कर रावण के पुतले में आग लगायी .
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में नव श्री धार्मिक लीला समिति लाल किला में रावण का पुतला दहन किया गया। https://t.co/70135HUsst pic.twitter.com/V3MMUxDTnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
लाल किले में होने वाले रावण पुतला दहन में सोनिया गांधी ने राम लीला मे भाग लेने वाले कलाकारों का तिलक लगाकर सम्मान किया.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा नेता राहुल गांधी दशहरा 2024 समारोह में भाग लेने के लिए नव श्री धार्मिक लीला समिति लाल किला पहुंचे। इस दौरान सोनिया गांधी ने भगवान राम और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले कलाकारों के माथे पर तिलक लगाया।… pic.twitter.com/NbLPwVp9Fc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
मैं चाहता हूं कि दिल्ली में राम राज्य हो – अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में राम लीला ग्राउंड मे भाग लेन पहुंते अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि “राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेते हुए हम दिल्ली में अपनी सरकार चलाने की कोशिश करते हैं. दिल्ली में हर बच्चे को चाहे वह अमीर हो या गरीब अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. हर व्यक्ति को चाहे वह अमीर हो या गरीब अच्छा इलाज मिलना चाहिए. पहले लंबे समय तक बिजली कटौती होती थी, अब 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जा रही है… आज इस अवसर पर मैं यहां मौजूद सभी राम भक्तों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेते हुए हम दिल्ली में अपनी सरकार चलाने की कोशिश करते हैं। दिल्ली में हर बच्चे को चाहे वह अमीर हो या गरीब अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। हर व्यक्ति को चाहे… pic.twitter.com/lTZhDUEqWS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
मुंबई में उद्धव ठाकरे ने किया शस्त्र पूजा
दिल्ली से बाहर अलग अलग राज्यों में भी विजया दशमी के मौके पर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया. मुंबई में शिवसेना(उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना की दशहरा रैली में शामिल हुआ. शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
#WATCH महाराष्ट्र: शिवसेना(उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी की दशहरा रैली में शामिल होने के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे। pic.twitter.com/B6zB88YvJu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने आज दशहरे के मौके का इस्तेमाल चुनाव के आगाज की तरह किया. ठाकरे ने दशहरा पूजा मे कहा कि “दशहरे पर हर कोई शस्त्र पूजा करता है. मेरे लिए मेरे शिवसैनिक ही अश्त्र हैं इसलिए मैं आपके लिए और आपके साथ पूजा कर रहा हूं. ठाकरे ने दिल्ली की सत्ता की तुलना मो. अब्दाली के राज से करते हए कहा कि अब्दाली के बेटे मुझे कमजोर करना चाहते थे, लेकिन मेरे शिवसैनिक मां जगदंबे की तरह मेरे साथ खड़े रहे और मुझे ताकत दी. उद्धव ठाकरे ने स्वर्गीय रतन टाटा को याद करते हुए उन्होने रतन टाटा के साथ अपनी मुलाकात और एक वाकये के बारे मे बताया कि कैसे जेआरडी टाटा ने अपनी विरासत को बढ़ाने के लिए रतन टाटा को अपना उत्तराधिकारी चुना था. रतन टाटा ने उद्धव ठाकरे से कहा था कि बाला साहेब ठाकरे को भी आप पर उतना ही भरोसा था, जैसा मुझ पर जेआरडी टाटा का था. रतन टाटा ने उनसे कहा था कि इसी विश्वास के कारण बाला साहब ने शिवसेना की कमान उन्हें सौंपी थी.ठाकरे ने कहा कि हम असली शिवसेना हैं और बाला साहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है.”
रायपुर के डब्ल्यूआरएस मैदान में सीएम विष्णुदेव साई ने दशहरा समारोह हिस्सा लिया.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दशहरा समारोह में शामिल हुए। वीडियो डब्ल्यूआरएस मैदान से हैं। pic.twitter.com/DUg0KNjSKJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
रांची मे सीएम हेमंत सोरेन विजयादशमी के अवसर पर दशहरा उत्सव में रावण का पुतला दहन किया.
#WATCH झारखंड: विजयादशमी के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में दशहरा उत्सव में रावण का पुतला दहन किया।#DussehraCelebration https://t.co/moTqFwvZME pic.twitter.com/kve4lulGsb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024