Delhi Martial : दिल्ली में बस मार्शल की फिर से बहाली को लेकर शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ मार्शल्स की बहाली का कैबिनेट से पास किया हुआ प्रस्ताव लेकर एलजी पास पहुंची. यहां जैसे ही एलजी से मुलाकात का समय आया , विधायक इधर-उधर होने लगे. तभी आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के विधायक के पौर पकड़ लिये.
मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं।
मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए। https://t.co/9dOahTbvHe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2024
Delhi Martial : ‘अब मामला दिल्ली एलजी के पास है’
इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने मार्शल की बहली के लिए जो करना था वो करके उपराज्यपाल को दे दिया है.अब ये भाजपा के हाथ में है कि बहाली के कैबिनेट के आदेश को अंपनी मंजूरी दे.
#WATCH | Delhi CM Atishi says, ” BJP MLAs have asked for time to meet me yesterday, we met them and explained to them about the issue (of Bus marshals) that it comes under service matters that come under the LG… Today, the BJP got exposed that because our entire cabinet was… pic.twitter.com/ER7QHiXj3g
— ANI (@ANI) October 5, 2024
आप पार्टी का कहना है कि वे लोग मार्शल्स की बहाली का प्रस्ताव लेकर एल जी ऑफिस पहुचे तो भाजपा के नेता वहां से भागने लगे. वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उन्हे रोकन के लिए पैर पकड़ लिया. सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के नेताओं के पैर पकड़े तो सीएम आतिशी विधान सभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की गाड़ी नें जाकर बैठ गई, ताकि वो वहां से भाग ने सके.
सौरभ भारद्वाज समेत आप के नेता हिरासत में
सिविल लाइन्स में एलजी हाउस के बाहर मची इस अफरातफरी के बाद सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी के विधायकों और बस मार्शलों को हिरासत में ले लिया गया और दिल्ली पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया.
इस घटना के बारे में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इसे आम आदमी पार्टी की नौटंकी करार दिया. सचदेवा ने कहा कि उन्होंने पहले ही मार्सल्स की मुलाकात माननीय उपराज्यपाल से करवा दी थी.
दिल्ली में मार्शल्स की बहाली को लेकर सीएम आतिशी ने बीजेपी पर मार्शल्स को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहाकि भाजपा के लोग मार्शल्स से झूठ बोलते आ रहे थे, आज उस झूठ का खुलासा हो गया. एलजी के कार्यालय में सब ने देख लिया कि कौन वहां से भाग रहा था. सीएम आतिशी ने कहा कि हमने कैबिनेट की मंजूरी देकर मार्शल्स की फिर से बहाली का आदेश एलजी को सौंप दिया है . अब मार्शल्स का मामला दिल्ली के उपराज्यपाल के पास है. बॉल अब उनके कोर्ट में है.