Saturday, December 21, 2024

छत्तीसगढ़ में अब इलेक्टिक चाक पर काम करेंगे कुंभकार,सीएम साय ने 100 कुंभकारों को बांटे इलेक्ट्रॉनिक चाक

 Eectric Chalk ,रायपुर :छत्तीसगढ़ के कुंभकार अब इलेक्ट्रिक चाक पर का काम करके कम मेहनत में अधिक उत्पादन करेंगे.  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 100 कुंभकार शिल्पकारों को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किये .सीएम साय ने कुंभकारों को इलेकट्रिक चाक मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर शिल्पकारों ने मुख्यमंत्री को कलाकृति भी भेंट की.

Eectric Chalk मिलने पर कुंभकारों ने सीएम को कहा आभार 

अखिलभारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रांत संरक्षक  शम्भू नाथ चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चाक से कुंभकारों की कला में अधिक निखार आएगा और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में 195 ग्रामों में 2236 कुम्भकार परिवारों के 100 शिल्पकारों है. इन सभी को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चॉक वितरित किया गया है.

कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत सरकार देती है निशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक

उल्लेखनीय है कि माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक चाक कुम्भ शिल्पकारों को 22 हज़ार 2 सौ लागत के इलेक्ट्रॉनिक चाक कुंभकारों को निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- Lightning Strike in CG: मुख्यमंत्री ने किया 4-4 लाख देने का एलान, आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी 5 बच्चों समेत 8 लोगों की…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news