Kejriwal road inspection : दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ जरुर दे दिया है लेकिन उन्होंने सड़कों पर निकलकर दिल्ली की जनता को ये संदेश देने की कोशिश की है कि उन्होंने पद भले ही छोड़ दिया है लेकिन दिल्ली की जनता के लिए काम करना नहीं छोड़ा है. वो पहले की तरह ही जनता के लिए काम करते रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सड़क निरीक्षण के साथ इसी शुरुआत की. उन्होंने दिल्ली की जनता को ये संदेश देने की कोशिश की कि वो दिल्ली के कामकाज करते रहैंगे.
सीएम आतिशी के साथ डीयू नार्थ कैंपस में दिखे केजरीवाल
गुरुवार को केजरीवाल सीएम आतिशी और मनीष सिसदिया के साथ दिल्ली विश्वविद्ललय के नार्थ कैंपस में सड़क का निरीक्षण करते दिखे. यहां मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो दूसरी सड़कों कै भी मुआयना करेंगे औऱ दिल्ली में जो का मकाज रुके हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा. पूर्व सीएम ने कहा कि इलाके में पाइप लाइन बिछाए के दौरान जो सड़के टूट फूट गई हैं, उनका मरम्मत जल्द ही कराई जाएगी. इस दौरान वो अपनी नई सीएम आतिशी और लोकल एमएलए दिलीप पांडेय से बातचीत करते नजर आये.सीएम आतिशी और दिलीप पांडेय उन्हें का काम के बारे में ब्रीफ करते दिखाई दिये.
यहां पूर्व सीएम ने मीडिया से भी बात की. उन्होने कहा कि वो सड़क की हालत देखने आये हैं. अभी पाइप लाइन डलन के कारण सड़क टूट गई है. इस सड़क को काफी इस्तेमाल किया जाता है. इस लिए मैने सीएम आतिशी जी से बात की है और इस सड़क को तुरंत रिपेयर करवाने के लिए कहा है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जितनी सड़कें हैं उन सबका निरीक्षण करेंगे और जहां जरुरत होगी रिपेयर भी कराया जायेगा. केजरीवाल ने ये बी कहा कि वो जब जेल में थे तब भी ऐक्शन मोड में थे.उन्होने आरोप लगाया कि दिल्ली में सरकार के कामकाज पर रोक लगाने के लिए ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था.