Thursday, December 19, 2024

बस्ती:पुलिसचौकी में शराब पीकर हुए मस्त सिपाहियों पर गिरी गाज, किये गये निलंबित

बस्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपनी हरकतों के कारण सोशल मीडिया की नजर मे रहते हैं. कभी एंजल बन कर तो कभी नशा करके.

हाल ही में बभनान चौकी में शराब पीकर मस्त हुए दो सिपाहियों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें थाने के अंदर बैठे दो पुलिसकर्मी शराब के नशे में मस्त नजर आ रहे थे.यहां तक की जब फरियादी अपनी फरियाद लेकर वहां पहुंचा तो तब भी दोनों नशे में चूर थे.आरक्षी चंद्रशेखर और आरक्षी श्रीकांत यादव थाने मे बैठकर बीयर पी रहे थे.शिकायतकर्ता अपनी बहन के साथ हुई छेडख़ानी की शिकायत करने चौकी पहुंचा था. दोनो सिपाही नशे में इतने चूर थे कि उन्हें ये तक नहीं पता चला कि सामने वाला उनका वीडियो बना रहा है.शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्यावाही के नाम इन सिपाहियों ने पीड़ित से दो बोतल शराब का सौदा भी किया .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news