kawardha viral video : छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक बेहद परेशान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को पुलिस के सिपाही लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जब इस नाबालिग लड़की को लाठियों से पीटा जा रहा था, तब यहां के एसपी अभिषेक पल्लव लड़की को पीटने का वीडियो बनवा रहे थे.
@narendramodi @AmitShah @vishnudsai बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार कवर्धा में कैसे बेटियों पर डंडे बरसा रही है। ऐसे आधिकारी को तत्काल हटाया जाए। pic.twitter.com/lzDgMYWm1y
— Rakesh pandey (@RakeshPandeyinc) September 19, 2024
kawardha viral video ने पकड़ा तूल
सोशल मीडिया पर वीडियो के आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. नाबालिक लड़की के साथ मारपीट का ये वीडियो राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह क्षेत्र कवर्धा का है .यहां सोशल मीडिया में रील बनाकर सुर्खियों में रहने वाले IPS अफसर अभिषेक पल्लव के सामने ही पुलिस के लोग एक बेटी पर जमकर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है .
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से की अपील
कवर्धा के लोहारिडीह में 15 सितंबर को हुए आगजनी कांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उस गांव में पहुंचे और आगजनी के दौरान रघुनाथ साहू की हुई मौत के बाद परिजनो से मिले. पूर्व गृहमंत्री ने घटना के लिए राज्य के गृहमंत्री को पूरी तरह से जिम्मदार बताया बघेल ने कहा– पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना हुई. मौके पर एसपी खुद मौजूद थे, वो वीडियो बना रहे थे.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस अंधेरगर्दी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें आगजनी कांड के आरोपी प्रशांत साहू की पुलिस की कस्टडी में पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि ऐसी घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के तत्काल हटाया जाये.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1836799398191440376
कवर्धा एडिशनल एसपी सस्पेंड
लोहरीडीह में हुए आगजनी कांड के आरोपी प्रशांत साहू की जेल में हुई मौत के बाद एडिशनल एसपी को सीएम साय के आदेश पर निलंबित कर दिया गया और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा की घोषणा की गई.गृह मंत्री विजय शर्मा ने माना कि गांव वालों के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी.
आगजनी कांड में 160 लोगों को बनाया गया आरोपी
सोशल मीडिया में वायरल ये वीडियो रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव का है. यहां 15 सितंबर को गांव के उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर आगजनी हुई जिसमें घर के मालिक रघुनाथ साहू की जल कर मौत हो गई थी.इस घटना के बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची और ताबड़तोड़ धड़ पकड़ शुरु हुई. आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस ने जो तरीका अपनाया उसे लेकर गांव वालों में आक्रोश है. पुलिस गांव में घुसी और बिना जांच पड़ताल के के एक तरफ से लोगो को गिरफ्तार करना शुरु कर दिया. आगजनी की घटना के लिए 160 लोगों को आरोपी बनाया गया. इसमें 69 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसमें 33 महिलाएं भी शामिल हैं. लड़की को पीटने का ये वीडियो उसी समय का है जब पुलिस वाले जबरन लड़की को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे.विरोध करने पर लड़की को सरेआम एसपी के सामने ही लाठियो से पीटा गया और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी अभिषेक पल्लव घटना का वीडियो बनाते रहे.