#Israel Lebanon Walkie-Talkie Blast : मिडिल इस्ट देश लेबनान में पिछले दो दिन से तबाही मची हुई है. मंगलवार को सिलसिलेवार पेजर ब्लास्ट से सड़कों पर चलते चलते सैंकड़ो लोग इसके शिकार बने, वहीं आज दूसरे कम्यूनिकेशन डिवाइस वॉकी टॉकी के जरिये ब्लास्ट को अंजाम दिया गया. कल के पेजर ब्लास्ट में जहां एक दस साल की बच्ची के साथ 12 लोगों के मौत हो गई थी, वहीं आज पहला धमाका एक जानाजे को ले जाते समय बेरुत में हुआ . फिर हुए सीरियल वॉकी टॉकी ब्लास्ट ने अबतक 9 लोगों की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि आज के ब्लास्ट वॉकी -टाकी और सोलर डिवाइस के के जरिये कराये गये.
Video: Walkie-Talkie Blast At Funeral In Beirut As Second Wave Of Attacks Targets Hezbollah Members#Beirut #Lebanon #Hezbollah #Israelhttps://t.co/GtJAQjH5r1
— ABP LIVE (@abplive) September 18, 2024
#Israel Lebanon Walkie-Talkie Blast: वॉकी टॉकी ब्लास्ट से दहला लेबनान
बुधवार को लेबनान में इस समय दहशत फैल गई, जब हिजबुल्लाह के लोग वॉकी- टॉकी लेकर कम्यूनिकेशन कर रहे थे, वॉकी-टॉकी उनके हाथ मे था , ब्लास्ट होने शुरु हो गये. बुधवार को भी पेजर ब्लास्ट की तरह ही सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए .ये ब्लास्ट यहां लगे सोलर डिवाइस में भी हुए. बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने ये वाकी टॉकी भी पांच महीने पहले पेजर्स के साथ ही खरीदे थे.
हिजबुल्लाह ने इजराइली डिपेंस ठिकानो पर दागी मिसाइलें
मंगलवार दोपहर से जब पेजर ब्लास्ट होने शुरु हुए तभी से हिजबुल्लाह की तरफ से कहा जाने लगा कि ये अटैक मोसाद (इजराइली खुफिया एजेंसी) की करस्तानी है. ब्लास्ट ओर लोगों की मौत का बदाला लेने के लिए हिजबुल्लाह ने बुधवार को मिसाइलें दागीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेबनान ने किरयात शमोना पर 20 से अधिक रॉकेट दागे गए. राकेट हमले के बारे में इजारायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि कुछ राकेट्स को रोक दिया गया. रॉकेट हमले मे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. रॉकेट हमले के लिए हिज्बुल्लाह ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने ही इजरायली सैन्य अड्डे को अपने रॉकेट का निशाना बनाया है.
लेबनान मे आज हुए वॉकी-टॉकी हमले में 9 लोग अपनी जान गंवा चुके है वहीं 300 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इस बीच हिजबुल्ला के हमले के बाद इजरायली ने एक बार फिर से युद्ध की शुरुआत कर दी है.