Thursday, November 21, 2024

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान – मैं दो दिन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा

Arvind Kejriwal  : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने  एक बड़ा और चौंकानेवाला ऐलान किया है. केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ‘आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं ,मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला सुना नहीं देती है कि केजरीवाल ईमानदार है.’

Arvind Kejriwal : जेल से आने के बाद पहला जनसंबोधन

दिल्ल के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपी अरविंद केजरीवाल ने  सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन आज रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से नेताओं को संबोधित किया. दिल्ली सीएम ने आमआदमी पार्टी के कार्यलय में ही कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए ऐलान किया कि आज से दो दिन के बाद मैं  सीएम पद (मुख्यमंत्री पद) से इस्तीफा दूंगा.’

‘तब तक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक ……’

अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का बारे में ऐलान करते हुए कहा कि मैं दो दन के बाद इस्तीफ देने जा रहा हूं, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार है.

दिल्ली में तुरंत कराये जायें चुनाव – अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सीएम ने कहा कि कुछलोग बोल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन्स लगाई हैं, तो पिछले 10 सालों में इन्होंने (बीजेपी) ने  कंडीशन लगाने में कोई कोर-कसर छोड़ी है क्या ?  कानून बनाकर केंद्र सरकार ने मेरे काम को बंद करने की कोशिश की. इन कंडीशन को भी आप देख लो. अगर आपको लगता है अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं, तो एक बार फिर से मेरे पक्ष में जमकर वोट देना. दिल्ली में फरवरी में चुनाव होने हैं. ये मेरी मांग है कि चुनाव तुरंत कराएं जाएं. नवंबर में महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव के साथ ही दिल्ली के चुनाव भी कराये जायें. दिल्ली के नए सीएम का चुनाव अगले 1-2 दिन में कराए जाएं.

केजरीवाल का ऐलान -मनीष सिसोदिया भी नहीं लेंगे कोई पद  

दिल्ली सीएम ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने भी कह है कि वो उप मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री, कोई भी पद नहीं लेंगे. वो उप मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे, तब जनता की अदालत से चुनकर आ जायेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन और अमानतुल्ला खान भी जल्दी ही बाहर आएंगे. दिल्ली की जनता ने हमारे लिए प्रार्थना की, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. “रामायण, गीता…जैसी कई किताबें मैंने जेल में पढ़ी हैं.भगत सिंह की डायरी मैं अपने साथ लाया हूं. भगत सिंह की डायरी भी मैंने पढ़ी है.”

जेल जाने के बाद भी क्यों दिया दिया इस्तीफा, इसका भी दिया जवाब

दिल्ली सीएम ने आज इस सावल का जवाब भी दिया जो लंबे समय से विपक्ष उठा रहा था कि जेल जाने के बावजूद नैतिकता के नाते ही सही अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया . केजरीवाल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इन्होंने मुझे जेल इसलिए नहीं भेजा था कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया था, इन्होने मुझे जेल इलिए भेजा था क्योंकि इनका मकसद आम आदमी पार्टो को तोड़ना था. इनका फार्मूला था,पार्टी तोड़ दो, विधायक तोड़ दो, ईडी की छापेमारी करवा दो. इनको लग रहा था कि ये अरविंद केजरीवाल को जेल मे डाल देंगे तो पार्टी टूट जायेगी.

इसलिए मैंने इस्तीफा नहीं दिया  क्योंकि मैं देश में लोकतंत्र को बचाना चाहता था.अगर मैं इस्तीफा दे देता तो ये लोग एक-एक कर सबको जेल में डालते. इन्होंने कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया, पश्चिम बंगाल सीएम ममता  दीदी, केरल के  पिनाराई विजयन, इन सबके खिलाफ केस कर रखा है. केजरीवाल ने नसीहत देते हुए कहा कि ‘मैं देश के तमाम मुख्यमंत्रयों से कहना चाहूंगा कि अगर आपके मुख्यमंत्री रहते हुए ये लोग ऐसा करें तो आप अपने पद से इस्तीफा मत देना. आम आदमी पार्टी में आज इनके हर षडयंत्र से मुकाबला करने की ताकत है, क्योंकि हम ईमानदार हैं.

ये भी पढ़े :- विनेश फोगाट खुद नहीं चाहती थी कि हम फैसले के खिलाफ अपील करें- वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे का दावा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news