Wednesday, February 5, 2025

करमा पर्व की पूर्वसंध्या पर सीएम सोरेन ने दिया प्रदेश की 45 लाख से अधिक महिलाओं को उपहार, 1000 रुपये की दूसरी किश्त की ट्रांसफर

JMMSY 2nd Installment रांची :  झारखंड में यहां के मूल निवासियों के मुख्य त्योहारों में से एक ‘करमा’ की तैयारियां जोरों पर चल रही है.आज यानी 14 सितंबर को पूरे झारखंड में करमा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. त्योहार के मौके को और खास बनान के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को  राज्य की 45 लाख से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजन के तहत दी जाने वाली एक हजार रुपये की दूसरी किश्त जारी की. इस मौके पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया.

JMMSY यानी झारखंड मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना के 48,15,048 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बोकारो के लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ की पवित्र भूमि ललपनिया से करमा पर्व की पूर्व संध्या पर राज्य की 45 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाता में दूसरी किस्त का हस्तांतरण किया. इससे पहले इस योजना के तहत कई चरणों में पहली किस्त का हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है. झारखंड मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना का लाभ देने के लिए अबतक 48,15,048 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस योजना के तहत अब तक 45,36,597 महिलाएं को ये सम्मान राशि दिया जा चुका है. झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने हर महीने की 15 तारीख तक हर बहन के खाते में एक हजार रुपया सम्मान राशि भेजने का आदेश दिया है.

18 से 50 वर्ष की बहनों को मिल रहा है योजना का लाभ

मुख्यमंत्री के आदेश और राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद अब राज्य की 18 से 20 वर्ष की बेटियों को भी झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से जोड़ने की पहल शुरू हो चुकी है. जल्द इन्हें भी सम्मान राशि प्राप्त होने लगेगी. मालूम हो कि इससे पहले तक 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को योजना से जोड़ने का प्रावधान था.

ऐसे बढ़ रहा है योजना का कारवां

3 अगस्त 2024 से झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन लेना प्रारंभ हुआ था . 4 अगस्त 2024 को ऑनलाइन आवेदन जमा करने में आ रही परेशानी को मुख्यमंत्री ने दूर कर ऑफ लाइन आवेदन लेने का आदेश दिया. 18 अगस्त को पहली बार योजना के तहत पाकुड़ की 80 हजार से अधिक,

22 अगस्त को पलामू प्रमंडल के लातेहार, मेदिनीनगर और गढ़वा की 2.50 लाख से अधिक,

24 अगस्त को उत्तरी छोटानागपुर के रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिला की 13 लाख 94 हजार से अधिक,

27 अगस्त को संताल परगना के देवघर, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज, दुमका और जामताड़ा की 7 लाख 32 हजार से अधिक,

28 अगस्त को कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला – खरसावां की 7 लाख 32 हजार से अधिक,

4 सितंबर को दक्षिणी छोटानागपुर के रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा की 7 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में ₹70 करोड़ 50 लाख का हस्तांतरण किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news