उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार देर शाम कार पार्किंग के विवाद में एक सनसीखेज हत्या का मामला सामने आया. पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने अरुण नाम के युवक की इंट मारकर हत्या कर दी. मामले की पड़ताल के दौरान पता चला कि जिस युवक की हत्या हुई है वो राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी और दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड पुलिसकर्मी कंवरपाल का बेटा अरुण था.
कैसे हुआ मामला
गाजियाबाद के लोनी भोपुरा रोड पर एक ढ़ाबे के बाहर मंगलवार की रात करीब 8.50 पर कार खड़ी करने के लेकर दो कार का मालिकों के बीच बहस हो गई.सेंट्रों कार मे लेकर या युवक अरुण अपने दोस्त के साथ वहां खाना खाने पहुंचा था.एक ढाबा बंद होने के कारण अरुण अपने दोस्तो के साथ दूसरे ढ़ाबे पर खाना खाने चला
इस बीच कुछ युवक सेलेरियो कार लेकर वहां खाना खाने पहुंचे. सेलेरियो वाले युवकों ने अपन कार अरुण की कार के एकदम बराबर मे खड़ी कर दी जिसके कारण अरुण की कार का दरवाजा नहीं खुल रहा था . बहस बढ़ने पर सेलेरियो कार से आये युवकों ने इंट मारकर अरुण की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उसे खींच कर बाहर निकाल. इस दौरान अरु के दोस्त भी वहां पहुंचे लेकिन हमलावर युवक तब तक अरुण पर ताबड़तोड़ हमले कर उसे लहूलहुहान कर चुका थी. अरुण वहीं जमीन पर गिर गया. इस बीच अरुण के दोस्त वहां से भाग निकले. जब मामले की जानकारी अरुण के परिवार को लेग तो वो मौके पर पहुंचे , तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया ,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अरुण के पिता कंवरपाल ने अरुण के दोस्तों संजय औऱ दीपक और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कराया है.पूरी घटना ढ़ाबे में लगे सीसीटीवी मे दर्ज हुई है और एक युवक ने भी पूरी घटना का वीडियो बनाया,जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
गाजियाबाद में पार्किंग विवाद में कुछ युवकों ने एक युवक की इंट मार कर हत्या की . मामला केवल इतना था कि एक कार मालिक ने दूसरे की कार के बारबर में अपनी कार ऐसे लगा दी कि दूसरे का दरवाजा बंद हो गया. इस बात पर लड़ाई इतनी बढ़ी की हत्या तक को अंजान दे दिया गया.
UPCRIEM pic.twitter.com/GvE1xSjfkx— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 26, 2022