Thursday, January 29, 2026

टेरर फंडिंग केस में राशिद इंजीनियर को मिली अंतरिम जमानत,जम्मू कश्मीर में करेंगे चुनाव प्रचार

Rashid Engineer interim bail : 2017 के टेरर फंडिंग मामले में 2019 से जेल में बंद  जम्मू कश्मीर के जाने माने निर्दलीय सांसद राशिद इंजीनियर को दिल्ली की अदालत से अंतरिम जमानत मिली है. राशिद इंजीनियर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 अक्टूबर तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए जमानत की याचिका लगाई थी, जिसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है. राशिद इंजीनियर की तरफ से 3 महीने के लिए जमानत मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें फिलाहल 2 अक्टूबर 2024 तक के लिए जमानत दी है.

Rashid Engineer interim bail : कौन हैं राशिद इंजीनियर,जम्मू कश्मीर में उनका क्या है प्रभाव ? 

जम्मू कश्मीर के बारमूला से आने वाले शेख अब्दुल राशिद सूबे में  इंजीनियर राशिद के नाम से जाने जाते हैं. राशिद इंजीनियर को NIA ने टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया है.  राशिद इंजीनियर 2019 से टेटर फंडिंग मामले में जेल में बंद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में राशिद इंजीनियर ने जेल मे रहते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को बारामूला में निर्दलीय उम्मीदवार होते हुए भी बड़े अंतर से हराया था. अब राशिद इंजीनियर ने एक पार्टी बनाई है और उनकी पार्टी अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.

कश्मीर घाटी में राशिद इंजीनियर के प्रभाव का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि जेल में रहते हुए भी उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला केो बड़े अंतर से हराया और सांसद बन गये. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लंगेट विधानसभा क्षेत्र से  2008 और 2014 में दो बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा और दोनो बार जीते. 

अवामी इत्तेहाद पार्टी की कमान अबरार राशिद के हाथ

जेल में बंद  राशिद इंजीनियर के बेटे अबरार राशिद एआईपी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. इसी क्रम में अबरार राशिद ने अदालत से अपने पिता को चुनाव प्रचार में लाने के लए कोर्ट से जमानत मांगी थी.

 जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में होंगे चुनाव 

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीन चरणों मे वोटिंग होगी , जिसमे पहला चरण 18 सितंबर,दूसरा चऱण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1  अक्टूबर को होगा. 8 अक्टूबर को मतों की गिनती की जायेगी.

Latest news

Related news