Wednesday, January 15, 2025

युवक का गला काटकर बीच सड़क पर फेंका शव, आरोपी ने किया सरेंडर

इटावा। दिन दहाडे़ युवक का गला काटकर आरोपी ने कैंटीन से खींचकर बीच सड़क पर लाकर फेंक दिया। इससे दहशत फैल गई, कैंटीन संचालक दौड़कर जीआरपी थाने पहुंचा। उससे पहले आरोपी ने वहां पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना के ठीक आधे घंटे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा छूटी थी। कैंटीन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी शव को घसीटते हुए भी दिखाई दे रहा है।
जितेंद्र के पिता नत्थू लाल बीस साल पहले बरेली से इटावा आए थे। उन्होंने फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के जुगरामऊ गांव में पौधशाला स्थापित की थी। तब से वह परिवार सहित रोहित के मकान में किराए पर रह रहे थे। डेढ़ साल पहले जितेंद्र राहुल की बहन को ले गया था। बरेली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। रोहित यादव उर्फ मोनू शटरिंग का काम करता था। पुलिस पूछताछ में बताया गया कि जितेंद्र ने साजिश के तहत शुक्रवार शाम दूसरी सिम से आवाज बदलकर रोहित से बात की।
उसको शटरिंग के सिलसिले में शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन के पास कैंटीन पर बुलाया था। रोहित वहां पहुंचा तो वह भी पीछे से पहुंच गया। जिसके बाद करीब एक घंटे तक उसके साथ बैठा रहा। दो दिन पहले ही नया चाकू लेकर आया था, जिससे उसने कई वार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने रोहित के घर सूचना दी। घर पर रोहित की मां, छोटा भाई प्रियांशु और बहन नेहा ने डर की वजह से दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। पुलिस के बुलाने पर कई घंटे तक वह थाने नहीं पहुंचे।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news