Saturday, February 8, 2025

Delhi Accident: उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़क के किनारे सो रहे बेघर लोगों को ट्रक ने कुचला

Delhi Accident: सोमवार की सुबह उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास तरबुज मार्केट में सड़क के बीचों-बीच सो रहे कम से कम तीन बेघर लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया.

मृतकों की पहचान की जा रही है- पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व)

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान शास्त्री पार्क निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद मुश्ताक और गांधी नगर निवासी 36 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई है.
तिर्की ने बताया कि पुलिस को सुबह 5 बजे दुर्घटना की सूचना दी गई और एक टीम वहां पहुंच गई. उन्होंने बताया कि ट्रक सीलमपुर की तरफ से आ रहा था, तभी वह पलट गया और किनारे पर सो रहे लोगों को कुचल दिया. तिर्की ने बताया, “घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पहचान की जा रही है. अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है. ट्रक चालक जिसकी पहचान नहीं हो पाई है फिलहाल फरार है.”
पुलिस ने बताया कि, भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना), 106 (तेज गति से वाहन चलाने के कारण मौत) और 125 ए (तेज गति से वाहन चलाना या लापरवाही से दूसरों को चोट पहुंचाना, जीवन को खतरे में डालना या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Delhi Accident के कारण को लेकर पुलिस ने क्या कहा

एक जांचकर्ता ने कहा कि ट्रक का चालक नशे में था या गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई थी, यह तभी पता चलेगा जब उसे पकड़ा जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी. जांचकर्ता ने कहा, “ट्रक का यांत्रिक निरीक्षण भी किया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि ब्रेक या स्टीयरिंग सिस्टम में कोई खराबी दुर्घटना का कारण बनी या नहीं.”

ये भी पढ़ें-बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच सीएम योगी का ब़ड़ा बयान – बटेंगे तो कटेंगे…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news