Pakistan terrorist Attack: बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने 23 लोगों को वाहनों से उतारकर मार डाला, हमले के पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी का हाथ होने का शक

0
215

Pakistan terrorist Attack: सोमवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ी आतंकी घटना हुई. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने कम से कम 23 लोगों को जबरन उनके वाहनों से उतारकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

Pakistan terrorist Attack: पहचान पूछी और 23 लोगों को मार दी गोली

एएफपी के अनुसार, आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मुसाखाइल जिले में कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका और लोगों की जातीय पहचान करने के बाद उन्हें गोली मार दी. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए.
मुसाखाइल के एक वरिष्ठ अधिकारी नजीबुल्लाह काकर ने एएफपी को बताया, “पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आतंकवादियों ने कई बसों, ट्रकों और वैन को रोक दिया, जिसमें कम से कम 22 लोग मारे गए और पांच घायल हो गए.” उन्होंने कहा, “पंजाब से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई और पंजाब के लोगों की पहचान की गई और उन्हें गोली मार दी गई.”
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सहायक आयुक्त मुसाखाइल नजीब काकर ने कहा कि हथियारबंद लोगों ने मुसाखेल के राराशम जिले में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और यात्रियों को उतार दिया. उन्होंने 10 वाहनों को आग भी लगा दी. उन्होंने बताया की अब पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और शवों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

बलूच लिबरेशन आर्मी का हाथ होने का शक

जिले के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी हामिद जेहरी ने एएफपी से मृतकों की संख्या की पुष्टि की.
उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि इस घटना के पीछे बीएलए (बलूच लिबरेशन आर्मी) के आतंकवादी हैं.” बीएलए इस क्षेत्र में सबसे सक्रिय उग्रवादी अलगाववादी समूह है.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की निंदा की और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. डॉन के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि बलूचिस्तान सरकार आतंकवादियों का पीछा करेगी और वह अंत से बच नहीं पाएंगे.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने नहीं ली जिम्मेदारी

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने लोगों को राजमार्गों से दूर रहने की चेतावनी दी थी। हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
बलूचिस्तान में अलगाववादियों ने अक्सर देश के पूर्वी पंजाब क्षेत्र के श्रमिकों और अन्य लोगों को प्रांत छोड़ने के लिए मजबूर करने के अभियान चलाया और उनकी हत्या भी की है.

ये भी पढ़ें-J&K elections: बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, राज्य में बीजेपी अकेले लड़ रही है चुनाव