Thursday, December 19, 2024

इसरो ने कमर्शियल लांच मार्केट में लगाई छलांग, सबसे भारी राकेट LVM-3 UK के 36 ब्राडबैंड सेटेलाइट के साथ हुआ लांच

श्रीहरिकोटा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार और रविवार की मध्यरात्री में 12 बजकर 07 मिनट पर श्रीहरिकोटा(आंध्र प्रदेश) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने सबसे भारी रॉकेट में 36 संचार उपग्रहों को लॉन्च किया.

इसरो का पहला कमर्शियल लांच 

इसके साथ ही भारतीय अनुसंधान केंद्र ने अपना पहला कमर्शियल लांच कर दिया है.ये रॉकेट UK के 36 सेटेलाइट को लेकर अंतरिक्ष में जा रहा है.अपने पहले ही कमर्शियल लांच पर ये राकेट 5796 किलोग्राम भारी पेलोड को लेकर जा रहा है और इसे पृथ्वी के सर्कुलर लो आर्बिट में भेजेगा.

लांचिग से पहले इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट लॉन्च की सफलता के लिए शनिवार सुबह तिरुपति के सुल्लुरपेटा में श्रीचेंगलम्मा परमेश्वरी देवी मंदिर में विशेष पूजा की.

लांचिग से पहले इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने बताया था कि इसरो का रॉकेट LVM3 एक निजी संचार फर्म वनवेब के 36 उपग्रहों को ले जा रहा है .36 वनवेब उपग्रहों का एक और सेट अगले साल की पहली छमाही में LVM3 द्वारा लॉन्च किया जाएगा.”

यूके के साथ 108 उपग्रह के लिए हुए एक समझौते के तहत जीएसएलवी मार्क-3 के  पहले चरण में 36 उपग्रहों को छोड़ा गया है. ये सभी 36 उपग्रह विशुद्ध रूप से संचार के लिए हैं.इस साल PSLV और SLV रॉकेट का परीक्षण किया भी किया जाएगा.”

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news