Monday, December 23, 2024

RG KAR Doctor Murder Cace गहराया ,कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को सौंपी डायरी जिसके कई पन्ने हैं फटे हुए

RG KAR Doctor Murder Cace, कोलकाता : देशभर औऱ कोलकाता में पुलिस की बर्बरता के बावजूद डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच अब कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को एक डायरी सौंपी हैं . ये डायरी मृतका की बताई जा रही है. कोलकाता पुलिस ने जो डायरी सीबीआई को सौंपी है, उसके कई पन्ने फटे हुए हैं. इस डायरी के सामने आने और उसके पन्ने फटे होने का कारण ये मामला और गहराता नजर आ रहा है.

RG KAR Doctor Murder Cace :  मृतका की डायरी के कई पन्ने फटे मिले  

मामले में लगातार आ रही जनकारियों के आधार पर  सीबीआई हर पहलू पर जांच कर रही है. जांच के दौरान कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को एक डायरी सौंपी है. पुलिस के मुताबिक ये डायरी मृतका डॉक्टर के पास पड़ी थी.इस डायरी के कई पन्नों के चीथड़े उड़े हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि उसे जबरन फाड़ा गया है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जब आरोपी मृतक डॉक्टर के साथ जबर्दस्ती कर रहा था तब छीना झपटी के क्रम में ये पन्न फटे होगें.

डायरी से क्यों हुए पन्ने गायब ?

कोलकाता पुलिस ने मृतका की जो डायरी सीबीआई को सौंपी है , उसे देखकर ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस डायरे के पन्नें क्यं फटे हुए हैं.  जिस पुलिस अधिकारी ने डायरी सीबीआई को सौंपी उनके मुताबिक आमतौर पर डाक्टरों के पास डायरी होती है जिसमें वो दवा- मरीज आदि के नाम लिखते हैं, लेकिन डायरी के पन्नों को जिस तरह से फाड़ा गया है, उससे शक गहराता है कि उस हिस्से में कुछ खास तो लिखा नहीं था ?

मृतका के  पिता का कहना है कि उनकी बेटी की मौत के इतने दिन बीत गये लेकिन उसके कॉलेज या डिपार्टमेंट की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं आई है और ना ही डिपार्टमेंट की तरफ से कोई उनसे बात कर रहा है. कुछ दिन पहले  आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से जब पुलिस ने पूछताछ की तो संदीप घोष ने कहा था कि यहां (कालेज में )कोई कुछ नहीं बोलेगा, कुछ जानना है तो घर पर आएं.

आरोपी के घर साल्ट लेक पहुंची सीबीआई की टीम

CBI की जांच टीम दक्षिण कोलकाता के साल्ट लेक सिटी पहुंची है, जहां आरोपी संजय रहता था. संजय को  घटना में संलिप्तता के लिए 9 अगस्त को यहीं से गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई के अधिकारी यहां संजय के बारे में जानकारी इकट्टा करने पहुंचे हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस तरह के अपराध मे शामिल व्यक्ति एक तरह से मानसिक विकार यानी साइकोपैथ किलर हो सकता है. आरोपी से जुड़ी चीजो की जांच चल रही है. आरोपी संजय के कपड़े और अन्य सामानों को जांच के लिए सीएफएसएल भेजा गया है.

आरोपी कहीं साइकोपैथ तो नहीं ?

सीबीआई ने आरोपी संजय राय का साइकोलॉजिकल टेस्ट करने का फैसला किया है. दिल्ली से सीएफएसएल से मनोवैज्ञानिक डॉक्टरों की एक टीम कोलकाता पहुंच गई है. टेस्ट के जरिए CBI आरोपी की मानसिक अवस्था के बारे में जानने की कोशिश करेगी. पुलिस ने आरोपी संजय राय की घटना के अगले ही दिन टूटे हुए हेडफोन और सीसीटीवी से उसकी पहचान की थी और गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news