एक पखवारे में दो ग्रहण का होना दुनिया के लिए अशुभ माना जाता है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक ऐसा ही संयोग महाभारत काल में तब बना था जब 15 दिन में दो सूर्यग्रहण लगा था. जिसके बाद महायुद्ध छिड़ा और भयंकर तबाही के साथ लाखों लोग हताहत हुए. आप सोच रहे ोंगे कि महाभारत काल कि बात हम आज क्यों कर रहे हैं . इसके पीछे एक वजह है कि इस बार फिर वही संयोग पद रहा है जब एक ही हफ्ते के अंदर 2 सूर्य ग्रेहण पद रहे हैं . तो क्या इस बार भी कोई महा युद्ध होने वाला है क्या इस बार भी भयंकर तबाही आने वाली है . क्या है ये पूरा मामला आइये देख्नते हैं इस रिपोर्ट में …
https://youtu.be/iWVV-E2CiVc