Friday, November 22, 2024

Jaya Amitabh Bacchan : राज्यसभा में जया बच्चन के आरोप से भड़के सभापति धनकड़, सदन मे ही लगी दी की क्लास

Jaya Amitabh Bacchan : राज्यसभा में इन दिनों जया बच्चन के नाम को लेकर काफी चर्चा चल रही है. हाल ही में राज्यसभा में सत्र के दौरान ही अमिताभ बच्चन के साथ अपना नाम लिये जाने को लेकर  जया बच्चन भड़की थी. आज फिर ऐसे ही मामले पर जया बच्चन भड़क गई. मामला ये हुआ कि सभापति जगदीप धनकड़ ने सवाल पूछने के लिए जया बच्चन का नाम पुकारा. सभापति धनकड़ ने एक विषय पर उनका नाम पुकारते हुए कहा कि जया बच्चन अमिताभ बच्चन अंतिम स्पीकर होंगी. स्पीकर के ये कहने की देरी थी कि जया बच्चन गुस्से में भर उठी. जया बच्चन ने सभापति से कहा कि उन्होंने जिस टोन मे उनका नाम लिया वो स्वाकीर्य नहीं है. जया बच्चन ने कहा कि वो एक कलाकार है और बॉडी लेंग्वेज और चेहरे के भाव को पढ़ना जानती है. इसलिए जिस तरह से स्पीकर ने ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहा वो स्वीकार्य नहीं है.

Jaya Amitabh Bacchan :  जया बच्चन के आरोप से भड़के सभापति

जया बच्चन के ये कहते ही सभापति धनकड़ भड़क गये और उन्होंने माननीय सदस्य जया बच्चन को जमकर सुनाया. इस बीच राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.विपक्ष ने नारा लगाया  “दादा गिरी नहीं चलेगी’ और सदन से वाक आउट कर दिया.

सभापति जगदीप धनकड़ ने जया बच्चन को कहा कि आप भले ही सेलिब्रेटी हों, आपने महान उपलब्धि हासिल की हो  लेकिन जैसे की आपने कहा कि आप कलाकार हैं तो कलाकार डायरेक्टर के इशारे पर काम करता है. यहां मेरी जगह पर बैठकर में जो देख सकता हूं, आप वहां बैठकर नहीं देख सकती हैं.आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं, मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. हालांकि विपक्ष ने सभापति के इस शब्द पर आपत्ति जताया कि आप इन्हें सेलिब्रेटी कैसे कह सकते हैं. ये संसद की सीनियर मेंबर है.

जया बच्चन के साथ ये पहला मौका नहीं था. इससे पहले भी जया बच्चन ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से पुकारे जाने पर आपत्ति कर चुकी हैं. जया बच्चन ने कहा कि ऐसा लगता है कि महिला की अपनी उपलब्धि के कोई मायने नही हैं, इसलिए पति का नाम साथ में लिया जा रहा है. इस पर सभापति ने कहा कि उन्होंने माननीय सांसद को उसी नाम से पुकार है जो सचिवायल की तरफ से सदन में लिख कर आया है. यानी कागजों में जया बच्चन का नाम जया अमिताभ बच्चन ही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news