Thursday, April 24, 2025

CNG Petrol Bike Launch : विश्व की पहली CNG+PETROL बाइक Freedom 125 CNG लांच, एक किलो में चलेगी 115 किलमीटर, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

CNG Petrol Bike Launch : दुनिया की सबड़े बड़ी टू व्हीलर कंपनी बजाज ने आज अपनी पहली सीएमजी पेट्रोल बाइक Freedom 125 CNG लांच कर दिया है .ये दुनिया की पहली बाइक है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनो पर चलेगी. बजाज ने Freedom 125 CNG बाइक को पुणे के चाकन प्लांच में लांच किया. लाचिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी भी मौजूद रहे.

CNG Petrol Bike Launch:दुनिया की पहली सीएनजी पेट्रोल बाइक

लांचिंग के साथ ही कंपनी ने दावा किया कि ये दुनिया की सबसे अधिक माइलेज देने वाली मोटर साइकिल  है.इसमें हाइब्रिड सीएमजी तकनीक का प्रयोग किया गया है. बजाज का दावा है कि ये बाइक एक किलो सीएनजी में 115 किलोमीटर का माइलेज देगी. शुरुआत में बाइक की  एक्स शो रुम प्राइस 95 हजार है जो एक लाख 10 हजार तक जायेगी.

 Freedom 125 CNG
Freedom 125 CNG

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बजाज फ्रीडम 125  बाइक में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है ,जो CNG और पेट्रोल दोनों पर चल सकती है. CNG टैंक को सीट के नीचे  करीने से रखा गया है. इंजन 9.5 पीएस और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क देता है. केवल CNG सिलेंडर को फुल करने के बाद ये बाइक 230 किलोमीटर तक दौड़ सकती है,यानी 1Kg में ये 115 किलोमीटर का माइलेज देगी. फिलहाल कंपनी ने केवल सीएनजी की स्पेशिफिकेशन्स बताई है. पेट्रोल से मिलने वाले माइलेज के बारे में डिटेल सामने नहीं आई है.

Bike launched in three variants
Bike launched in three variants

सीट के नीचे लगाई गई है सीजी किट  

मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे इस तरह से फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है. फ्रीडम 125 में 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर पेट्रोल का टैंक दिया गया है.  बाइक में 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं.

दो लोगों के बैठने के लिए बड़ी और आरामदायक सीट  

कंपनी के मुताबिक इस बाइक में 125cc के सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिल रही है. इसकी ऊंचाई 785 मिमी है.सीट की लंबाई इतनी है कि 2 लोग तो आराम से एक साथ बैठ सकते हैं. इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम लगी गई. सामने LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिल रहा है, जिसके कारण इसका लुक बेहद आकर्षक हो गया है.

तीन वेरियंट में बाइक लांच 

बजार ने बाइक को 3  वैरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें NG 04 Disk LED, NG04 Drum LED और NG04 Drum शामिल हैं.

NG04 डिस्क LED -1लाख10 हजार ( एक्स-शोरूम प्राइस) 

NG04 ड्रम LED  – 1 लाख 5 हजार (एक्स-शोरूम प्राइस)

NG04 ड्रम – 95 हजार(की एक्स-शोरूम प्राइस ) 

7 रंगो में लांच हुई है Freedom 125 CNG

बजार ने फ्रीडम 125  को 7 रंगो में लांच किया है. लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. आगर आप इसे खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन या फिर बजाज कंपनी के डीलर से भी बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू करने की बात कही है.वहीं कुछ महीनो के बाद देशभर में मिलने लगेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news