Tuesday, December 24, 2024

Hindu Controversy: सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को बताया- मानसिक रूप से बीमार, मीसा भारती बोली-बीजेपी का काम नफरत फैलाना

सोमवार में लोकसभा में बतौर नेता विपक्ष राहुल गांधी के भाषण के बाद हिंदु कौन इसको लेकर विवाद शुरु हो गया है. जहां सदन में राहुल गांधी ने बीजेपी के लोगों को नफरती बता हिंदू मानने से इनकार कर दिया वहीं बाहर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर हमला शुरु कर दिया इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तो अपनी ज़बान पर काबू ही खो बैठे

सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को बताया मानसिक बीमार

पटना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “वे(राहुल गांधी) मानसिक रूप से बीमार हैं। बीमार आदमी पर कुछ बोला नहीं जा सकता।”

Hindu Controversy, मीसा भारती बोली- बीजेपी का काम नफरत फैलाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, “…उन्होंने(राहुल गांधी) सभी धर्मों के बारे में कहा, उन्होंने इस्लाम पर बोला, बौद्ध पर बोला… लेकिन भाजपा इसे ऐसे दिखा रही है कि जैसे उन्होंने(राहुल गांधी) सिर्फ हिंदुओं पर हमला किया है… उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं… उनका कहना है कि कोई भी धर्म ये नहीं सिखाता की हम किसी को डराएं या नफरत फैलाएं।”

राहुल के किस बयान से शुरू हुई Hindu Controversy

तो आपको बता दें, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे “केवल हिंसा, नफरत और झूठ की बात करते हैं”. राहुल ने कहा, “ये अहिंसा का देश है, ये डर का देश नहीं है. भगवान शिव कहते हैं- डरो मत, डराओ मत. वे अहिंसा की बात करते हैं. और BJP के जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे हर समय हिंसा और नफरत की बात करते हैं. आप हिंदू हैं ही नहीं.”
इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के भाषण को बाधित करते हुए कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को “हिंसक” के रूप में चित्रित करना एक गंभीर मामला है. इस बयान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की मांग की.

ये भी पढ़ें-LoP Rahul Gandhi: चुनाव अभियान में पीएम के भाषणों पर विपक्ष ने पीएम को घेरा, अग्नीपथ योजना को बताया-“यूज एंड थ्रो” मज़दूरों की योजना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news