Friday, July 4, 2025

Bhojpuri Suryavansham : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म “सूर्यवंशम” का धमाकेदार फर्स्ट लुक आउट

- Advertisement -

Bhojpuri Suryavansham :  यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा एवं रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत प्रसिद्ध निर्माता निशांत उज्ज्वल कृत भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म “सूर्यवंशम” का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. जिसका टैग लाइन है ई खाली बड़का ना बढ़िया सिनेमा बा. इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक रजनीश मिश्रा ने किया है. फर्स्ट लुक में पवन सिंह का दमदार अंदाज और फिल्म का भव्य प्रस्तुतीकरण दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.

Bhojpuri Suryavansham में पवन सिंह का फर्स्ट लुक वायरल

“सूर्यवंशम” का फर्स्ट लुक जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पवन सिंह की फैन फॉलोइंग और रजनीश मिश्रा की निर्देशन शैली को देखते हुए, यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चित हो रही है. पवन सिंह ने अपने अभिनय और एक्शन के लिए पहले से ही एक खास पहचान बनाई है, और इस फिल्म में भी वह अपनी उसी पहचान को बरकरार रखते नजर आएंगे.

 परिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में एक्शन का तड़का 

इसको लेकर निर्माता निशांत उज्ज्वल ने बताया कि पावर स्टार पवन सिंह और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने फिल्म की कहानी और प्रस्तुति को लेकर काफी मेहनत की है. “सूर्यवंशम” की कहानी एक पारिवारिक और भावनात्मक पहलुओं पर आधारित है, जिसमें एक्शन और ड्रामा का तड़का भी देखने को मिलेगा.

फिल्म के निर्माता ने बताया कि “सूर्यवंशम” एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है और इसे बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है. पवन सिंह के फैंस के लिए यह फर्स्ट लुक किसी तोहफे से कम नहीं है, और वे बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. “सूर्यवंशम” के फर्स्ट लुक के साथ ही यह साफ हो गया है कि फिल्म में उच्च स्तर की प्रोडक्शन वैल्यू और मनोरंजन का भरपूर मसाला है. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

ये है सूर्यवंशम की पूरी टीम 

आपको बता दें कि फिल्म “सूर्यवंशम” के सह निर्माता डॉ संदीप उज्जवल व सुशांत उज्जवल हैं. संगीतकार रजनीश मिश्रा, एस.बी.आर हैं, जबकि गीत प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, प्रफुल्ल तिवारी हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. छायांकन देवेन्द्र तिवारी ने किया है. संकलन कोमल वर्मा, मारधाड़ दिलिप यादव और नृत्य कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता,रवि पंडित का है.
फ़िल्म में पवन सिंह के साथ कई म्यूजिक एलबम में कार्य कर चुकी आस्था सिंह,अनूप अरोड़ा,माया यादव,जोया खान,शालू सिंह, मनोज दृवेदी,धामा वर्मा,चंद्रकांत,गोपाल चौहान,प्रिया वर्मा,संजय वर्मा,अमित श्रॉफ,उमेश सिंह, सुजान सिंह प्रमुख भूमिका में है.स्पेशल सांग चांदनी सिंह ने की है।फ़िल्म के गाने व ट्रेलर जल्द ही सुर म्यूजिक पर देखने को मिलेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news