उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली के मौके पर भगवान श्रीराम के आगमन के लिए एक बार फिर से अयोध्या को सजा संवार कर तैयार कर दिया है. 15 लाख दीये जलाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. दीप प्रज्वलन के साथ साथ इस मौके को और यादगार बनाने और दिव्य अनुभूति के लिए ग्रैंड म्यूजिकल लेजर शो और 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग की भी व्यवस्था की गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार हर साल अपने तरह के अकेले दीपोत्सव पर कीर्तिमान स्थापित करती रही है. इस साल भी इस भव्य आयोजन को विश्व पटल पर अंकित करने के लिए 15 लाख दीये एक साथ राम की पैडी घाट पर जलाये जायेंगे. इस अवसर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी है.
पूरी अयोध्या नगरी को खूबसूरती से सजाया गया है.दीपोत्सव के मौके पर लाखों दीयों, लेज़र-साउंड शो, आतिशबाजी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच श्रीराम व माता सीता का अयोध्या नगरी में पुनः आगमन होगा.इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बाकायदा निमंत्रण दिया है.