Sunday, March 16, 2025

Vegetables-Fruits PriceHike : भीषण गर्मी से लोगो को बुरा हाल, एक तरफ तापमान तो दूसरी तरफ सब्जी-फलों की कीमत ने किया परेशान

Vegetables-Fruits PriceHike : दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. गर्मी के कारण लोग तापमान से तो परेशान हैं ही, रोजमर्रा के जीवन में खाना पीना भी मुहाल हो गया है. सब्जियों और फलों  के भाव आसमान छू रहे हैं.यहां तक की मौसमी सब्यजियां भी दुगुणी तिगुणी कीमत पर बिक रही है. पिछले हफ्ते तक 30-40 रुपये किलो मिल रहा टमाटर अब ज्यादातर खुले बाजार में शतक पार कर चुका है. खुले बाजार में टमाटर सौ रुपये किलो तक मिल रहा है .

Vegitable Market
Vegitable Market

Vegetables-Fruits PriceHike : आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम 

आमतौर पर दिल्ली एनसीआर में 30 से 40 रुपये किलो मिलने वाली सब्जियां 60 से 80 रुपये किलो तक मिल रही हैं. हरी मौसमी सब्जियों मे तोरी, लौकी जैसी सब्जियां 40 से 60 रुपये किलो मिल रही है. वहीं  फलों में गर्मियों के फल आम लगभग दुगुणे से तीगुणे कीमत पर मिल रही है. खुले बाजार में  आम 80-100 रुपये किलो तो लीची 190 से 200 रुपये किलो मिल रहे हैं.

Tomato Price Hike
Tomato Price Hike

 

गर्मियों में अधिक इस्तेमाल होने वाला नींबू 200 रुपये किलो पहुंचा  

यहां तक कि आलू प्याज के दाम भी पिछले एक सप्ताह में काफी बढ़े हैं. 20 से 25 रुपये किलो मिलन वाला आदू इन दिनों बाजार में 30 से 35 रुपया किलो और 30 रुपये किलो मिलने वाला प्याज भी 40 -42 रुपये किलो तक पहुंच गया है.

fruit price hike
fruit price hike

 क्यों महंगी हो रही है बाजार में सब्जियां ?

दरअसल  बजार में इन सब्जियों और फलों की कीमत में इजाफे की वजह तेज गर्मी को बताया जा रहा है. अधिक तापमान के कारण सब्जियां खेतों से मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है, वहीं ज्यादा गर्मी के कारण सब्जियां और फल जल्दी खराब हो रहे हैं. टमाटर. बैगन, तोरी लौकी , पालक आदि सब्जियों  के साथ मौसम के फल खरबूजा – तरबूजा भी तेजी से खराब हो रहे हैं.  यही कारण है कि बाजार में मौसमी सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news