Sonakshi Sinha Marriage : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉंग टाइम ब्यॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों का लंबा रिश्ता चला है, पिछले सात सालों से दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तैयारियां मुंबई में उनके बांद्रा स्थित घर में चल रही है.20 जून को हल्दी का फंक्शन रखा गया है, जिसमें करीब 50 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. ये फंक्शन छोटे पैमाने पर ही हो रहा है.

अब जब सोनाक्षी अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रही है तो खबर है कि उनके परिवार में इसे लेकर काफी नाराजगी है. सोनाक्षी और जहीर की शादी की बात पर पिछले दिनों ही खबर आई कि पिता शत्रुघन सिन्हा काफी नाराज थे और शादी में शामिल ना होने की बात भी कह रहे थे. पिता का कहना था कि बेटी ने उन्हें अपनी शादी के बारे में पहले नहीं बताया था, लेकिन अब खबर है कि पिता मान गये हैं.हाल ही में शत्रुघन सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी एक ही बेटी है, क्या कर सकते हैं.

अब खबर ये आ रही है कि मां पूनम सिन्हा ने सोनाक्षी सिन्हा को सोशल मीडिया पर अनफोलो कर दिया है. जबकि वो अपने पूरे परिवार को सोसल मीडिया पर फोलो करती है. वहीं भाई लव सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा जिससे फैन्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि भाई भी बहन सोनाक्षी से नाराज है.
लव सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक कैप्शन के साथ अपनी और पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें लिखा है.. आप किस पक्ष की तरफ रहैंगे
#टूफेस #डुओटोन #डुअलिटी #थ्रोबैक #पोर्ट्रेट”
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा के निकाह से परिवार में नाराजगी भले ही हो लेकिन सोनाक्षी को उनकी दोस्तों का समर्थन मिल रहा है. सोनाक्षी की दोस्त और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बेकार की बातें हैं. शादी करना दो वयस्क लोगों का अपना फैसला है , इसमें किसी को क्या लोना देना होना चाहिये. स्वरा ने ये भी कहा कि अभी किया है, अभी तो बच्चा होने दीजिए फिर देखियेगा.
