Nitish Kumar , पटना : बिहार सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अक्सर कुछ ऐसा कर या कह जाते हैं कि वो चर्चा में आ जाते हैं. आज एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ. आज मौका था बिहार की विभूति और प्रदेश के पहले उप मुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह के जन्मदिन का . इस मौके पर बिहार सरकार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ उनके मंत्रिमंडल सहगोगी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि सभी देखते रह गये.
Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar attended Bhupendra Mandal’s public event after a gap of three months pic.twitter.com/t88Ys3doCW
— IANS (@ians_india) June 18, 2024
Nitish Kumar : पुराने अंदाज में दिखे सीएम
कार्यक्रम के दौरान गीत बज रहा था… हम अभी से क्या बताये क्या हमारे दिल में है …. इसी बीच स्टेज पर नीतीश मंत्रिमंडल के उपमुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेता विराजमान थे. इसी दौरान सीएम नीतीश अपने स्थान से उठे और पहली पंक्ति में ही बैठे अपने करीबी मंत्री अशोक चौधरी का हाथ पकड़कर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पास लेकर आये. इसे पहले कोई कुछ समझ पाता, सीएम ने अशोक चौधरी और विजय सिन्हा का सिह एक दूसरे से लड़ा दिया . उन्होंने तिलक लगा कर आये मंत्री अशोक चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के सिर आपस मे लड़ा दिये. सीएम नीतीश के इस अंदाज को देखर कर सारे मंत्री ठठाकर हंस पड़े.
दरअसल इस कार्यक्रम के दौरान सभी मंत्री एक दूसरे को चंदन का टीका लगा रहे थे. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी टीका लगाया हुआ था. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार अशोक चौधरी को लेकर विजय सिनहा के पास आये और उनका सिर विजय सिन्हा से टकर दिया. दरअसल ये नीतीश कुमरा का पुरालना अंजाद है कि वो अपने माहौल को हल्का बनाये रखन के लिए हंसी मजाक करते रहते हैं. आज भी नीतीश कुमार अपने उसी पुराने अंदाज मे नजर आये.
हमारे यहां अक्सर देखा जाता है कि जब बच्चो के खेल में दो बच्चों मके बीच किसी तरह की नाराजगी होती है तो बड़े उनके बीच के बैर को खत्म करने के लिए ऐसा करते हैं, यान उनके सिर को आपस में जोड़ कर वैर खत्म करने का प्रयास करते हैं, लेकिन यहां ये समझ नही आय़ा कि सीएम नीतीश ने किस लिये दोनों नेताओं के सिर आपस में लड़वाये.