Ramoji Rao passes away : देश में एक नई तरह की फिल्म सिटी और न्यूज मीडिया नेटवर्क इनाडू टीवी (Eenadu TV) के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया है. वो 87 वर्ष के थे. हैदराबाद के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. हैदराबाद के स्टार अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 5 जून को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Ramoji Rao passes away के निधन पर शोक की लहर
उन्हें श्रद्धांजलि देने वालो के तांता लगा हुआ है. आंध्रप्रदेश के टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
रामोजी राव के निधन पर तेलंगना बीजेपी चीफ जी किशन रेड्डी ने भी दुख जताया है. किशन रेड्डी ने कहा कि मैं रामोजी राव गारु के निधन से दुखी हूं. पत्रकारिता और तेलगु मीडिया मे उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है.
आम आदमी की बड़ी कहानी – रामोजी राव गारु
आपको बता दें कि हैदराबाद का रामोजी फिल्म सिटी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी और पोपुलर फिल्म सिटी है. ये फिल्म सिटी दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ साथ बॉलिवुड के लिए भी उनका सस्ता और सबसे फेवरेट लोकेशन हैं.ये फिल्म सिटी अपने आप में एक शहर है और कई सौ एकड़ में फैली हुई है. रामोजी फिल्म सिटी में अब तक हजारों फिल्मों के शूटिंग हो चुकी है.
दक्षिण भारत के बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम रामोजी राव का पूरा नाम तेरुकुरी रामोजी राव गारु था. वो नई तरह के बिजनेस के लिए जाने जाते थे. उनके द्वारा बना गया रामोजी फिल्म सिटी हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा ओपन फिल्म स्टूडियो है.
बिजनेसमैन रामोजी की नेटवर्थ
रामोजी राव की नेटवर्थ 4.7 अरब डालर से भी ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामोजी राव रामोजी फिल्म सिटी, इटीवी नेटवर्क, मार्गदर्शी चिटफंड, डॉल्फिम होटल्स और तेलगु अखबार इनाडु के मालिक थे. इसके अलावा रामोजी राव का अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम उषाकिरण मूवीज है. इस प्रोडक्शन हाउस में कई फिल्में बनी हैं जैसे हम , प्रतिघात, थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम आदि . साल 2000 में उनकी फिल्म नूवी कवाली के लिए उन्हें नेशनल आवार्ड मिला . इसके अलावा उन्हें सरकार ने 2016 में पद्म भूषण से भी नवाजा था.
साल 2000 में उन्हें ‘नूवी कवाली’ फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा उन्हें 2016 में पद्म भूषण से नवाजा गया था.