Narela factory fire : दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई , जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है, घटना तड़के साढ़े तीन बजे की है. जानकारी के मुताबिक जिस समय हदसा हुआ , उस समय फैक्ट्री में कुछ मजदूर काम कर रहे थे.
Narela factory fire : दमकल ने फंसे लोगों के रेस्क्यू किया
फैक्ट्री एरिया में आग लगने की खबर पर आनन फानन में दमकल की गाडियां पहुंची. दमकल की रेस्क्यू टीम ने फंसे हुए लोगों को निकाला और उन्हें नजदीक के SHRC HOSPITAL में भर्ती कराया गया. तीन लोगों को डॉक्टर ने तत्काल मृत घोषित कर दिया, वहीं 6 लोगों का इलाज चल रहा है.सभी 6 घायलों को सफदरदजंग अस्पताल रेफऱ किया गया है.
श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में लगी थी आग
दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक आज सुबह करीब साढे तीन बजे औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में आग लगन की सूचना मिली. दमकल की टीम ने तत्काल मौक पर पहुंच कर आग को काबू करने की कोशिश की. फैक्ट्री के अंदर 9 लोग मौजूद थे, सभी को बाहर लाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें तीन को डाक्टरों ने वहीं मृत घोषित कर दिया. बाकी के 6 घायलों को सफदरगंज अस्पताल के बर्न विभाग मे भेजा गया है.
काम के दौरान गैस रिसाव के कारण लगी आग
शुरुआती जांच के दौरान ये बात निकल कर आई है कि फैकट्री में गैस पर मूंग को नमकीन बनाने के लिए गैस पर भूना जा रहा था. इसी दौरान पाइप से गैस का रिसाव होने लगा और आग लग गई. आग के कारण कंप्रेशर गर्म हो गया और वहीं फट गया. पुलिस के मुताबिक मालिकों पर लापरवाही के मामले में केस दर्ज किया गया है और मामले क जांच की जा रहा है.

