Wednesday, January 14, 2026

बिहार में राजद विधायक का सनसनीखेज दावा -अगले तीन महीने में बिहार के सीएम बन जायेंगे तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक चुने जाने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र मे पहुंचे राजद विधायक इजहार असफी ने दावा किया है कि तीन महीने के अंदर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज़ होंगे. अपने कार्यकर्ताओं के बीच इजहार असफी ने कहा कि तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने वाले है, कुछ प्रक्रिया शेष है जिसे अगले तीन महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.

बाढ़ और कटाव से से जूझ रहे समावर्ती राज्यों के बारे में इजाहर असफी ने दावा किया कि जितना काम आजादी के बाद से 74 सालों में नहीं हुआ उतना काम उन्होंने इलाके से विधायक बनते ही  डेढ़ साल के अंदर कर दिया है.इस मौके पर असफी ने बिहार राज्य खास कर सीमांचल के लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग को भी दोहराया .

Latest news

Related news