Thursday, February 6, 2025

Narendra Modi will be PM Third Time : पीएम मोदी ने तीसरी बार सरकार बनाने के लिए किया दावा पेश,आडवाणी और जोशी से भी मिले

Narendra Modi will be PM Third Time : एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश कर दिया . राष्ट्रपति भवन में सांसदों के समर्थन का पत्र राष्ट्रपति को सौंप दिया है.इसके साथ ही अब साफ है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रथानमंत्री के रुप में शपथ लेंगे. पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को हो सकता है.

Narendra Modi will be PM Third Time : लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे मोदी

तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक गुरु लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने उनके घर पहंचे. आडवाणी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी करीब 20 मिनट तक आडवाणी के साथ रहे और उनसे बातचीत की. पीएम मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के बीच मुलाकात काफी आत्मीय रही. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही नरेंद्र मोदी सरकार ने  वरिष्ठ नेता नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से नवाजा था.

मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे मोदी 

आडवाणी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी फिर पार्टी के वरिष्ठतम नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने उनके घर पहंचे. पीएम मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया वहीं डॉ मुरली मनोहर जोशी ने पीएम मोदी को केसरिया पटका पहना कर उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं ने देश के मौजूदा स्थिति पर चर्चा भी की.

नरेंद्र मोदी आज ही चुने गये हैं एनडीए संसदीय दल के नेता

आपको बता दें कि आज ही संसद की पुरानी बिल्डिंग के संविघान कक्ष में एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए. आंध्र प्रदेश से एन चंद्रबाबू नायडू के साथ बिहार से सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी (राम विलास) के चिराग पासवान, हम पार्टी से जीतन राम मांंझी समेत लगभग सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए. देश में ये तीसरा मौका है जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व  में एनडीए सरकार बनाने जा रही है. हलांकि पिछले दोनो चुनाव 2014 , 2019 में बीजेपी के पास खुद बहुमत था . बीजेपी 272 से ज्यादा  सीटें जीत कर आई थी. इस बार बीजेपी को अपने बूते बहुमत हासिल नहीं हुआ है इसलिए घटक दलों के साथ मिलकर सरकार बनने जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news