Monday, July 7, 2025

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर स्पेनिश अखबार में छपा कार्टून,भारत में मचा बवाल

- Advertisement -

स्पेन के एक वीकली अखबार में छपी खबर ने आज भारत और सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.स्पेन के वीकली अखबार में  LA Vanguardia ने  भारत की बढ़ती अर्थ व्यवस्था को दिखाने के लिए एक कार्टून का इस्तेमाल किया  है.कार्टून में दिखाया गया है कि एक सपेरा बीन बजा रहा है.सपेरे के बीन पर नाचते सांप से भारत की बढ़ती इकोनॉमी के ग्राफ को दर्शाया गया है.

स्पेनिश विकली न्यूजपेपर LA Vanguardia ने अपने फ्रंट पेज पर ये आर्टिकल छापा है जिसमें भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को सपेरे के बीन पर नाचते सांप से दर्शाया है.दूसरे शब्दों में इस स्पेनिश अखबार ने भारत पर एक तरीके से व्यंग्य किया है. अब इस कार्टून पर भारत और सोशल मीडिया में जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है .

कर्नाटक से बीजेपी सांसद पी सी मोहन ने ट्टीटर पर लिखा है

“भारत की अर्थव्यवस्था स्पोनिश साप्ताहिक अखबार की प्रमुख खबर बनी.जब भारत को पूरी दुनिया में मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए पहचाना जा रहा है तब उस देश को आजादी के दशकों बाद एक संपेरे के देश में दर्शाया जाना  निहायत मूर्खतापूर्ण है. “

वहीं  Zerodha के सीइओ नीतीन कामत ने भी स्पेनिश अखबार की खिंचाई करते हुए कहा कि ये अच्छी बात है कि भारत की अर्थ व्यवस्था पर दुनिया ध्यान दे रही है.लेकिन एक सपेरे के कार्टून के जरिये इसे दर्शाना बेइज्जती करना है.

 

मशहूर लेखर रजत सेठी ने लिखा है कि जहां पूरी दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था के कौशल पर ध्यान दे रही है वहीं इनका भारतीय संपरों का चित्रण भेदभाव पूर्ण है.

कई सोशल मीडिया यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि ये लोग कितने बेशर्म है, चाहे ये लोग जो भी दिखाने की कोशिश कर लें, इनके व्यंग्य के बावजूद भारत आगे बढता रहेगा.

एक यूजर ने लिखा ऐसी टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. भारत आगे बढ़ता ही रहेगा.

अर्थशास्त्र के क्षेत्र में काम कर रहे अशोक श्रीधरन नाम के यूजर ने लिखा हम इन जैसों की बातो पर ध्यान ही क्यों देते हैं.हमारी अर्थव्सवस्था इनसे बहुत बड़ी है ,जबकि ये तो हमारी शुरुआत मात्र है.

एक यूजर ने लिखा ‘स्पेन के चुभ रही है हमारी इकोनॉमी’

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. लोग नाराज हैं और बता रहे हैं कि ये वो लोग हैं जो भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था से घबरा रहे हैं.

गौरतलब बात ये है  कि दुनिया जहां तकनीक के क्षेत्र में तरक्की कर रही है. सेकेंड्स में पूरी दुनिया की खबर एक कोने से दूसरे कोने कर पहुंच जाती है,वहीं स्पेन जैसे पश्चिमी देश अभी तक 100 साल पुरानी मानसिकता के साथ चल रहे हैं. इन्हें दुनिया के बारे में उतना ही पता है जितना उनके पूर्वजों ने उन्हें  100 साल पहले बताया होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news