Thursday, February 6, 2025

Prajwal Revanna Video: 31 मई को SIT जांच के लिए होंगे पेश, कहा- आरोप लगने के बाद से ‘डिप्रेशन’ में हूं

महिलाओं के साथ यौन शोषण मामलें में फरार हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने आज (मई 27) को एक वीडियो Prajwal Revanna Video जारी कर कहा कि वो 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

वीडियो में प्रज्वल रेवन्ना ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी

कन्नड़ में जारी इस वीडियो में प्रज्वल रेवन्ना ने कहा, “सभी को नमस्कार, सबसे पहले मेरे माता-पिता, मेरे दादाजी, मेरे कुमार अन्ना, देश की जनता और जेडीएस के सभी कार्यकर्ताओं से मैं क्षमा मांगता हूं, मैं विदेश में हूं. मुझे उचित जानकारी नहीं दी गई, मैं यहां 26 तारीख को चुनाव होने पर सभी को जानकारी देने आया हूं.”
उन्होंने अपने मैसेज में आगे कहा, “26 तारीख को जिस दिन चुनाव हुआ, उस दिन तक किसी को भी मेरे ऊपर कोई शक नहीं था. इस तरह का कोई मामला या घटना सामने नहीं आई थी और न हीं कोई एसआईटी गठित की गई थी. मेरी विदेश यात्रा पहले से ही तय थी तो ऐसे में मैं 3-4 दिन बाद विदेश यात्रा पर चला आया. जब मैंने यूट्यूब और न्यूज चैनल देखे तो मुझे इस घटना की जानकारी मिली. जब मुझे एसआईटी ने नोटिस भेजा तो वकील के जरिए इसका जवाब भेजा गया.”

Prajwal Revanna Video, मैं डिप्रेशन में हूं

यौन उत्पीन का मामला उजागर होने के एक महीने बाद जारी वीडियो में प्रज्वल रेवन्ना ने कहा, “मैं अपने ठिकाने के बारे में स्पष्ट करने के लिए यह वीडियो डाल रहा हूं. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मेरे खिलाफ विभिन्न कारणों से मामले दर्ज किये गये और एसआईटी का गठन किया गया. मेरी विदेश यात्रा का इन मामलों से कोई लेना-देना नहीं है और यह एक पूर्व नियोजित यात्रा थी. मुझे केवल यह पता चला कि एसआईटी ने मुझे नोटिस दिया था और मेरे वकील के माध्यम से इसका जवाब दिया था.”
उन्होंने आगे कहा कि वह कांग्रेस नेताओं के उनपर लगाए गए आरोपों के बाद अवसाद में चले गए थे. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं द्वारा मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाने के बाद, मैं अवसाद में चला गया और मैंने खुद को अलग कर लिया. मेरा करियर खत्म करने की राजनीतिक साजिश चल रही है और मैं इसका सामना करूंगा.’

31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे

प्रज्वल रेवन्ना ने अपने वीडियो में कहा कि वह 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे. उन्होंने कहा, ”31 मई को सुबह 10 बजे मैं बेंगलुरु में एसआईटी जांच में शामिल होऊंगा और जांच में अपना पूरा सहयोग दूंगा. मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. मैं न्यायिक व्यवस्था के सामने खुद को निर्दोष साबित करूंगा.
उन्होंने अपने जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और अपने चाचा कुमारस्वामी से भी माफी मांगी.”

एचडी देवेगौड़ा ने पोते को लिखा था चेतावनी पत्र

पिछले हफ्ते, एचडी देवेगौड़ा ने प्रज्वल को एक पत्र लिखा था, जिसमें उनसे खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था. फिर उन्होंने कहा, “मैं केवल एक ही काम कर सकता हूं. मैं प्रज्वल को कड़ी चेतावनी दे सकता हूं और उससे कह सकता हूं कि वह जहां भी है वहां से लौट आए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे. उन्हें खुद को कानूनी प्रक्रिया के अधीन करना चाहिए.’ यह कोई अपील नहीं है जो मैं कर रहा हूं, यह एक चेतावनी है जो मैं जारी कर रहा हूं. ”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट निलंबित करने और उन्हें देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय (विदेश मंत्रालय) को पत्र लिखा था.

ये भी पढ़ें-INDIA Alliance: जब चुनाव के बाद ED के लोग नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो नरेंद्र मोदी कहेंगे…-सुनिए राहुल गांधी ने क्या कहा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news