दो साल के कोविड ब्रेक के बाद इस साल दिल्ली में सरकार बड़े पैमाने पर छठ पूजा के लिए बंदोबस्त करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस साल दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली में 1100 जगहों पर छठ पूजा के लिए इंतजाम करेगी.
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा इस साल 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जायेगा. 30 अक्टूबर को पहला अर्घ्य होगा और समापन 31 अक्टूबर को होगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस साल दिल्ली सरकार छठ पूजा के आयोजन के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जिन जगहों पर छठ घाट बनाये जायेंगे वहां पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के लिए सीसीटीवी , लोगों की सुविधा के लिए पीने का पानी और शौचालय और जगह जगह पर टेंट लगाये जायेंगे ताकि दूर से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो .हर साल की तरह टेंट, साउंड सिस्टम, कुर्सी, टेबल, एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया जाएगा.सीएम केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती है लेकिन अगर कहीं बिजली कट होता है तो पावर बैकअप का इंतजाम भी किया गया है. एंबुलेंस और फर्स्ट एड का भी इंतजाम किया गया है ताकि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको संभाला जा सके.
दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली पुलिस भी पूरे आयोजन में साथ रहेगी. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्यौहार है. हम सब मिलकर छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा करेंगे. 2 साल से सार्वजनिक रूप से छठ पूजा नहीं मना पाए थे,क्योंकि कोरोना था लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मनाने का सिलसिला चला रहे हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछली सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले दिल्ली में मात्र 69 जगहों पर छठ पूजा के लिए घाट बनाये जाते थे, मात्र 2.5 करोड़ रुपये खर्च किये जाते थे लेकिन इस साल दिल्ली सरकार छठ पूजा के आयोजन पर 25 करोड़ खर्च करेगी.
दिल्ली सीएम ने कहा कि हालांकि कोरोना अब कम हो गया है लेकिन सावधानी ज़रूरी है.मास्क का फ़ाइन भी हटा दिया गया है, फिर भी लापरवाही बरतने से बचना है.