Friday, February 7, 2025

Virat Kohli ने रचा इतिहास, इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में 8 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

अहमदाबाद : Virat Kohli – ऱॉयल चेलेंजर्स बैंगलुरु(RCB) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रच दिया है. विराट कहोली इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL  के इतिहास में 8 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. ये कारनामा कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलते हुए बनाया.कोहली ने मैच के छठे ओवर में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर चौका मार कर इस गौरव को हासिल किया. हलांकि इसके बाद ही वो आउट होकर पवेलियन लौट गये. विराट कोहली युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बाउंड्री पर लपक लिये गये और 24 गेंद में केवल 33 रन बन कर पवेलियन लौट गये, लेकिन आते आते एक IPL  रिकार्ड अपने नाम कर लिया.

Virat Kohli Create History
Virat Kohli Create History

Virat Kohli के अलावा IPL में बड़े स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

IPL के मैदान में कई  खिलाड़ी हैं जिन्होने अब तक बड़े स्कोर बनाये हैं लेकिन आज विराट कहोली जो कर दिया वो कोई और नहीं कर पाया है. आइपीएल के धुरंधर खिलाडियों में से कोई भी विराट कोहली के  रिकार्ड के आस पास भी नहीं है.

IPL में किस खिलाड़ी ने अब तक बनाये कितने रन  

विराट कोहली ने 244 पारी में बनाये 8004 रन

शिखर धवन ने 221 पारी मे बनाये हैं 6769 रन

रोहित शर्मा ने 252 पारी मे बनाये हैं 6628 रन

डेविड वॉर्नर ने 184 पारी में बनाये हैं 6565 रन

वहीं सुरेश रैना ने 200 परियों में बनाये हैं 5528 रन

य़े भी पढ़े:-

Delhi Bomb Threat: नॉर्थ ब्लॉक में बम होने की खबर से मचा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news