अहमदाबाद : Virat Kohli – ऱॉयल चेलेंजर्स बैंगलुरु(RCB) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रच दिया है. विराट कहोली इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के इतिहास में 8 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. ये कारनामा कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलते हुए बनाया.कोहली ने मैच के छठे ओवर में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर चौका मार कर इस गौरव को हासिल किया. हलांकि इसके बाद ही वो आउट होकर पवेलियन लौट गये. विराट कोहली युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बाउंड्री पर लपक लिये गये और 24 गेंद में केवल 33 रन बन कर पवेलियन लौट गये, लेकिन आते आते एक IPL रिकार्ड अपने नाम कर लिया.
![Virat Kohli Create History](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/05/VIRAT-NEW.png)
Virat Kohli के अलावा IPL में बड़े स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
IPL के मैदान में कई खिलाड़ी हैं जिन्होने अब तक बड़े स्कोर बनाये हैं लेकिन आज विराट कहोली जो कर दिया वो कोई और नहीं कर पाया है. आइपीएल के धुरंधर खिलाडियों में से कोई भी विराट कोहली के रिकार्ड के आस पास भी नहीं है.
IPL में किस खिलाड़ी ने अब तक बनाये कितने रन
विराट कोहली ने 244 पारी में बनाये 8004 रन
शिखर धवन ने 221 पारी मे बनाये हैं 6769 रन
रोहित शर्मा ने 252 पारी मे बनाये हैं 6628 रन
डेविड वॉर्नर ने 184 पारी में बनाये हैं 6565 रन
वहीं सुरेश रैना ने 200 परियों में बनाये हैं 5528 रन
य़े भी पढ़े:-