Delhi Bomb Threat : रविवार को एक बार फिर से दिल्ली में बम धमाका करने की धमकी देकर अफरातफरी फैलाने के कोशिश की गई है. दिल्ली फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के दो अस्पतालों को इमेल के जरिये बम से उडाने की धमकी भेजी गई है.
Delhi Bomb Threat सामने आया वो इमेल जिसके जरिये दी गई धमकी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जो इमेल भेजे गये है उसमे किसी ‘Court’ के ग्रुप ने इसे भेजने की बात कही है. इमेल भेजने वाले ने Courtgroup03@beeble.com के एड्रेस से मेल भेजा है.गौरतलब है कि इमेल भेजने वाले ने अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को मेल भेजा है.धमकी भरे मेल में केवल तीन लाइनें लिखी गई है. इसमें लिखा है कि मैंने आपके बिल्डिंग में विस्फोटक रखा है. ये अगले कुछ घंटो में फट जायेगा. ये धमकी नहीं है. आपके पास केवल कुछ घंटे हैं , जब तक आप विस्फोटक ढ़ूंढ़ लें, नहीं तो जिन मासूमें का जीवन जायेगा , उसके जिम्मेदार आप होंगे. बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोगों की जिंदगी आपके हाथों में है.
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक आज दिल्ली के दो अस्पतालों बुराड़ी गवर्नमेंट हॉस्पिटल और मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी सरकारी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई. दोनो अस्पतालों को उड़ाने की धमकी इमेल के द्वारा भेज गई है. पुलिस अभी इन दोनों अस्पतालो में आये ई मेल की जांच कर रही है .
IGI Airport also received a bomb threat email, says Delhi Fire Service https://t.co/wIO945Qgwm
— ANI (@ANI) May 12, 2024
IGI AIRPORT को भी भेजा गया ईमेल
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI AIRPORT)को उड़ाने की भी धमकी मिली है. समाचार एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के हवाले से ये खबर दी है.
दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक दोनों अस्पतालों को मिली धमकी की जांच की जा रही है.इस बीच एंटी बम स्कॉड और दमकल की यूनिट दोनो अस्पतालों में पहुंच चुकी है.
आपको बता दें कि इसी महीने की एक तारीख को दिल्ली के 80 स्कूलों को एक साथ इमेल मिला था जिसमें दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. बताया गया था कि धमकी कहीं देश के बाहर से भेजा गया था. धमकी भेजने वाले का कनेक्शन रुस से मिल रहा था लेकिन ये भी कहा गया कि धमकी दुनिया के किसी भी हिस्से से भेजा जा सकता है. इस बार ये धमकी भरे ईमेल कहां से आ रहे हैं, पुलिस ये खंगालने में लगी हुई है.