नई दिल्ली Manoj Tiwari Vs Kanhaiya Kumar: नार्थ इस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के खिलाफ मौजूदा सांसद मनोज तिवारी की एक टिप्पणी उन्हें भारी पड़ सकती है. बाजेपी के अंदर ही मनोज तिवारी की इस टिप्पणी को लेकर विऱोध शुरु हो गया है. मनोज तिवारी की टिप्पणी पर विरोध जताते हुए बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने मनोज तिवारी की टिप्पणी पर विरोद जताते हुए तत्काल मांफी मांगने की मांग की है. डॉय भीम सिंह ने कहा कि मनोज तिवारी के तत्काल चंद्रवशी समाज से सार्वजनिक तोर पर मांफी मांगनी चाहिये, नहीं तो वो इसकी शिकायत पार्टी आला कमान से करेंगे.
Manoj Tiwari Vs Kanhaiya Kumar : जाति पर कर दी टिप्पणी
दरअसल मनोज तिवारी ने नार्थ इस्ट दिल्ली से अपने खिलाफ चुनाल लड़ रहे कांग्रेस उम्मदीवार कन्हैया कुमार के लिए प्रेस काफ्रेंस के दौरान एक टिप्पणी की जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हाल ही मे बीजेपी में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप भी मौजूद थे. मनीष कश्य की मौजूदगी में मनोज तिवारी ने कहार जाति पर टिप्पणी की, जिसके बाद बिहार में बवाल मच गया है. बिहार ही नहीं आस पास के राज्यों जैसे झारखंड में भी बड़ी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग रहते हैं. चंद्रवंशी समाज के लोगों ने मनोज तिवारी के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है.
बिहार बीजेपी उपाध्यक्ष ने जारी किया बयान
बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष डॉ. भीम सिंह ने शनिवार को मनोज तिवारी का टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए एक बयान भी जारी किया है. डॉ. सिंह ने कहा कि मनोज तिवारी न जो टिप्पणी की है वो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमे वो कन्हैया कुमार की आलोतन करते हुए कहार जाति पर टिप्पणी कर रहे हैं. कन्हैया का मजाक उड़ान के लिए मनोज तिवारी ने कहार जाति का उल्लेख जिस तरह से किया किया वो भावनाओं को आहत करने वाला है. मनोज तिवारी के इस बयान से चंद्रवंशी समाज के लोग आहत हुए हैं.
https://t.co/UWteu1TPue#BJP #bihar#manojtiwari #narendramodiji #aajtak #abvp
मनोज तिवारी चंद्रवंशी परिवार से माफी मांगे और अपनी स्टेटमेंट वापस ले और ऐसा लीडर को भाजपा को बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे ही लोग समाज में तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं
— 🚩सनातन सनी चंद्रवंशी (@CatFoji) May 10, 2024
ऐसे ही मामले में राहुल गांधी हो चुके हैं संसद से बाहर
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी समाज पर की गई एक टिप्पणी करने के मामले में अपनी संसद सदस्यता खो चुके हैं. राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने इस मामले में दो साल की सजा भी सुनाई थी. यही कारण है कि अब राहुल गांधी के प्रकऱण को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि जाति विशेष पर टिप्पणी करके मनोज तिवारी लोकसभा चुनाव से पहले ही कही किसी मुश्किल में ना फंस जायें .
य़े भी पढ़े:- राजद उम्मीदवार Rohini Aacharya ने पीएम मोदी को दिया सारण आने का न्योता, कहा- चाचा मेरे लिए भी कीजिये रोड शो …