Bihar Politics: लोकसभा चुनाव का चरण जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है. चुनाव प्रचार में आक्रामकता और बयानों में तल्खी भी बढ़ती जा रही है. महागठबंधन के चुनाव प्रचार की कमान संभाले तेजस्वी यादव लगातार आक्रामक चुनाव प्रचार और बयानबाजी करते नजर आ रहे है. तो तेजस्वी के आक्रामक प्रचार पर चिराग पासवान ने भी चुभने वाला बयान दिया है. चिराग पासवान ने कहा है कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन के हार का संकेत मिलने लगा है , इसीलिए बौखलाहट में आक्रामक बनते दिख रहे है.
तेजस्वी यादव और महागठबंधन को चुनावी हार का फीडबैक मिलने लगा है- चिराग पासवान
हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान से जब महागठबंधन और तेजस्वी यादव के आक्रामक प्रचार अभियान और तीखे बयानों को लेकर सवाल हुआ तो चिराग पासवान ने कहा की जैसे जैसे चुनावी चरण आगे बढ़ रहा है. तेजस्वी यादव और महागठबंधन को चुनावी हार का फीडबैक मिलने लगा है और इसीलिए तेजस्वी यादव बौखला गए है. चिराग पासवान ने तेजस्वी के आक्रामक अंदाज पर तंज कस्ते हुए कहा कि तेजस्वी यादव 2014 के नतीजों को शायद भूल गए है और इस बार हो रहे चुनाव के फीडबैक से परेशान दिख रहे है.
Bihar Politics- आक्रामकता नहीं बौखलाहट
जब चुनाव की दिखाई देने लगती है तो स्वाभाविक है कि वह आक्रामकता भी दिखेगी और बौखलाहट भी दिखाई देगी और शब्दों की मर्यादा भी खोती रहेगी. 2014 में भी हम लोगों ने यही देखा था और 2019 में भी यही देखा कि जैसे जैसे चरण बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे इनको अपनी हार का एहसास होने लगता है. फीडबैक तो मिल ही जाता है ना की कैसा प्रचार चल रहा है. कैसा रिजल्ट आ रहा है, तो ऐसे में स्वाभाविक है ऐसी आक्रामकता.