Tuesday, January 27, 2026

गर्मी के मौसम में सुपर स्टार Ritesh Pandey और शिवानी सिंह लेकर आये ‘आम दशहरी’, गाना हुआ वायरल

सुपरस्टार Ritesh Pandey का एक और धमाकेदार गाना आज रिलीज़ हो गया है. गाना रिलीज़ के साथ वायरल होने लगा है. रितेश पांडेय का गाना जब भी रिलीज़ होता है. दर्शकों द्वारा गाने को खूब प्यार मिलता है. रितेश पांडेय के नए गाने का नाम है ‘आम दशहरी’. यह गाना बेहद रसीला और मनोरंजन से भरपूर है. गाने में शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाना ‘आम दशहरी’ रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है.

Ritesh Pandey
Ritesh Pandey

गाना भोजपुरी के हर वर्ग को पसंद आने वाला है- Ritesh Pandey

गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि आम का मजा कौन नहीं लेना चाहता. हमने अपने गाने के जरिए आम के स्वाद को लोगों तक लाने की कोशिश की है. यह गाना भोजपुरी के हर वर्ग को पसंद आने वाला है. उम्मीद है दर्शक इस गाने को अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर देंगे. इस गाने में मेरे साथ शिवानी सिंह ने बेहतरीन काम किया है. हम सभी ने मिलकर गाने में बहुत मेहनत की है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song Harpal viral : रील्स में धमाल मचाने के बाद, मिंटुआ का रोमांटिक गाना हरपल हुआ वायरल

आपको बता दें कि रितेश पांडेय और शिवानी सिंह का गाना ‘आम दशहरी’ गाना यूट्यूब पर 29 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी दिलचस्प है. इसमें रितेश पांडेय के साथ वन्नु द ग्रेट नज़र आ रही हैं. इस गाने के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. गीतकार नीरज निर्मल हैं. संगीतकार प्रकाश सोनी हैं. वीडियो डी.के सिंह हैं. डिजिटल रिशु पांडे हैं.

Latest news

Related news